Bhopal News: भोपाल के मशहूर डॉक्टर जहीर उल इस्लाम का निधन, 1977 में सर्जरी से लड़की को बना दिया था लड़का
MP News : डॉक्टर जहीर ने करीब 30 साल तक गांधी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दीं. उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि 1977 में एक लड़की को सर्जरी के जरिए सेक्स चेंज करकर लड़का बनाने की थी.
भोपाल: प्लास्टिक सर्जरी में देश ही नहीं दुनिया में कीर्तिमान स्थापित करने वाले भोपाल (Bhopal) के डॉक्टर जहीर उल इस्लाम (Dr Zaheer Ul Islam) का बुधवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार भी भोपाल में किया गया. उन्होंने राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital Bhopal) में बहुत समय तक काम किया. वहां उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgen) के कीर्तिमान रचे. उन्हें उनके काम के साथ-साथ हंसमुख व्यवहार और मुस्कुराते चेहरे के लिए भी जाना जाता था.
भोपाल में कहां हुआ अंतिम संस्कार
बुधवार शाम भोपाल टॉकीज के पास वाले कब्रिस्तान में उन्हे दफनाया गया. भोपाल शहर के सैकडो लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि डॉक्टर जहीर को समर्पित की है. प्लास्टिक सर्जरी के मामलों में आज से 40 साल पहले जब विभिन्न प्रकार की तकनीकें भी उपलब्ध नहीं थीं, उस दौर में बड़े-बड़े प्लास्टिक सर्जरी के सफल ऑपरेशन करने के रिकॉर्ड डॉक्टर जहीर के नाम रहे.
इसीलिए उनकी ख्याति मध्य प्रदेश सहित देश के सभी बड़े इंस्टिट्यूट में रही है. प्लास्टिक सर्जरी के इतिहास में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कॉन्फ्रेंस एवं पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर जहीर को विदेश भी बुलाया जाता था. अपने मिलनसार व्यवहार और बेजोड़ किस्म की शख्सियत के कारण डॉक्टर जहीर का भोपाल में हमेशा से सम्मान रहा है.
लड़की को बना दिया था लड़का
डॉक्टर जहीर ने करीब 30 साल तक गांधी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने गांधी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाया भी. वहां से उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि 1977 में एक लड़की का सर्जरी के जरिए सेक्स चेंज करकर लड़का बनाने का था. उन्होंने मुन्नीबाई नाम की एक युवती का लिंग बदलकर मुन्नालाल बना दिया था. उस दौर में उनके इस काम की काफी तारीफ हुई थी.
यह भी पढ़ें