Ratlam Farmer Dance: खुशी में ढोल की थाप पर आपने डांस तो खूब देखे होंगे लेकिन गम के बीच एक किसान ने ढोल के जरिए सरकार की पोल खोल दी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में एक किसान को महज 300 रुपये क्विंटल के हिसाब से लहसुन बेचना पड़ा. लहसुन के फसल में हुए नुकसान को भुलाने के लिए नाराज किसान ने मंडी में ही ढोल मंगवाया और खूब डांस किया. किसान का यहा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसी के साथ उसने डांस कर सरकार की तमाम घोषणा और दावों की पोल खोल दी.

 

किसान अपनी लहसुन की फसल लेकर मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में शुमार जावरा की लहसुन-प्याज मंडी में पहुंचा था. जब लहसुन की नीलामी हुई तो किसान के सारे सपने टूट गए. उसकी लहसुन 300 रुपये क्विंटल बाजार में बिकी. इससे किसान के आंसू निकल गए. हालांकि उसने अपना गम छुपाते हुए मंडी में ढोल बुलवाकर लहसुन की फसल के पास जमकर डांस किया. जावरा और मंदसौर की मंडी लहसुन के अलावा प्याज की बड़ी मंडियां हैं. यहां पर दूर-दूर से लोग लहसुन बेचने के लिए आते हैं.

 

जानें- किसान को क्यों मिला इतना कम दाम

 

जावरा के व्यापारी राहुल जैन ने बताया कि वर्तमान समय में लहसुन 800 से 1400 रुपये क्विंटल तक बिक रही है, लेकिन जिन किसानों की लहसुन अच्छी नहीं है, उन्हें कम भाव से ही संतोष करना पड़ रहा है. जिस किसान का डांस वायरल हो रहा है, उसकी लहसुन भी अच्छी गुणवत्ता की नहीं थी. किसान सुमेर सिंह के मुताबिक लहसुन की खेती करने में काफी अधिक लागत आती है. 1 बीघा की फसल की बोनी के बाद से फसल निकलने तक प्रति बीघा 20000 रुपये का खर्च आता है. ऐसी स्थिति में किसान को कम से कम 30 रुपये किलो लहसुन का भाव मिलना चाहिए. इसके एवज में व्यापारी 14 रुपये प्रति किलो का ही भाव दे रहे हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है.

 

ये भी पढ़ें-