Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक व्यक्ति ने फांसी लगाने की बात कहकर तीन मंजिला इमारत से लटक गया. यह घटना पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के सामने घटी है. यह घटना इंदौर के खुड़ैल थाना इलाके के तिल्लोर खुर्द का है. वहां के किसान दिनेश जाट ने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के सामने ही फांसी लगाने की कोशिश की और तीन मंजिला इमारत से लटक गया. फिलहाल किसान दिनेश जाट की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


क्या थी घटना की वजह
दिनेश जाट का गांव के ही तरुण पाटीदार के साथ सरकारी नाले की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर दिनेश जाट बुधवार को नाले को खोदने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान मौके पर पटवारी, तहसीलदार और कंपैल पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी भी पहुंचे. उन्होंने दिनश जाट को नाला खोदने के लिए मना किया. वहीं अधिकारी और दिनेश जाट के बीच कहासुनी भी हुई. इसके बाद बिफरे दिनेश जाट ने चेतावनी देते हुए खुद को फांसी लगाकर घर की छत से छलांग लगा दी. इसके बाद लटके दिनेश जाट को फंदे से उतारकर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में गंभीर अवस्था के उसका इलाज जारी है.


MP News: मध्य प्रदेश के किसानों को सता रहा है फसलों के वायरस का डर, कृषि मंत्री ने फसल बीमा के रहते घबराने की जरूरत नहीं


भाई ने लगाया आरोप
दिनेश जाट के भाई महेश जाट ने आरोप लगाया है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गांव के दबंगों के दबाव में काम रहे हैं. इसी वजह से उनके भाई दिनेश ने फांसी लगाने की कोशिश की है. वहीं पूरे इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. बहरहाल दिनेश जाट द्वारा फांसी पर लटकने का वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर जमकर देखा और वायरल किया जा रहा है.


Sehore News: सिहोर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पुलिस की एंट्री, कांग्रेस समर्थक 5 जिला पंचायत सदस्यों को हिरासत में लिया, लगाया यह आरोप