MP News: भिंड में गोलीकांड, 12 साल पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर किसान को गोलियों से भूना
MP News: मृतक कालीचरण ने कई सालों पहले जमीन खरीदने के लिए बयाना दिया था, लेकिन आरोपियों ने न उसके नाम जमीन लिखी और न ही उसका बयाना वापस किया. आज जब उसने अपने पैसे मांगे तो उसे गोलियों से भून दिया.
Bhind Crime: मध्य प्रदेश में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भिंड (Bhind) जिले में दीवाली के मौके पर एक परिवार में उस वक्त मातम छा गया जब करीब एक दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर परिवार के मुखिया को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि ये हत्या 12 साल पुराने जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर की गयी है.
पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक बुधवार को ज़िले के फूप थाना क्षेत्र के ग्राम सकराया में रहने वाले कालीचरण बोहरे की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक के बेटे अखिलेश ने बताया कि हत्या के समय वह अपने पिता के साथ खेतों पर काम कर रहा था. अखिलेश बोहरे ने बताया की साल 2010 में उसके पिता ने गांव के राधामोहन शर्मा की ज़मीन ख़रीदने का सौदा किया था. साथ ही बची हुई पांच बीघा ज़मीन और ख़रीदने के लिए बयाना दिया था लेकिन इतने वर्ष बीतने के बाद भी वह लोग ज़मीन नहीं दे रहे हैं. साथ ही रुपये भी नहीं लौटा रहे हैं.
अखिलेश ने आगे कहा कि आज हमने उनसे रुपये वापस करने के लिए कहा था जिस पर राधामोहन शर्मा, सदानंद, नवप्रकाश समेत क़रीब एक दर्जन लोग जीप में भरकर हमारे खेत पर पहुंचे जहां मैं और मेरे पिता काम कर रहे थे. आते ही बदमाशों ने अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरू कर दी जिसमें उसके पिता को गोली लग गयी. इसके बाद आरोपी मौक़े से फ़रार हो गए. घटना के बाद घायल कालीचरण को भिंड के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं फूप पुलिस ने घटना के बाद मिली जानकारी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दामोह में मां-बेटे और पिता की गोली मारकर हत्या
इससे पहले दिवाली के दिन मध्य प्रदेश के दामोह में महिला से छेड़छाड़ को लेकर उपजे विवाद में दलित परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मरने वालों में घमंडी अहिरवार, पत्नी रामप्यारी और बेटा मानक लाल शामिल थे.
यह भी पढ़ें:
MP News: मातम में बदली भाई दूज की खुशियां, कार से एक्सीडेंट के बाद भाई की मौत, बहन गंभीर घायल