इंदौर: हमेशा कुछ अलग करने चाह इंदौरवासियों की फितरत है. ऐसा ही एक नजारा एक बार फिर देखने को मिला है, जहां किसान (Farmer) ने अपने बेटे की बारात को अनोखे तरीके से निकाल यादगार बना दिया.दरअसल शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में कई लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयोग करते हैं. जिससे लोगों को उनकी शादी याद रहे. इसी तर्ज पर इंदौर (Indore) जिले के अरंडिया गांव के रहने वाले एक किसान ने अपने बेटे की शादी (Marriage) को यादगार बनाने के लिए बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचा.  


किसान ने ऐसा क्यों किया


अरंडिया के किसान सज्जन सिंह कुशवाह ने बताया कि उनकी ख्वाहिश थी कि जब भी उनके बेटे की शादी हो तो बारात हेलीकॉप्टर से ही जाए. बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए सज्जन सिंह कुशवाह अपने बेटे जय सिंह कुशवाह की बारात हेलीकॉप्टर से लेकर हातोद के पास बुडानिया पहुंचे. गुरुवार को हुई इस  शादी को यादगार बनाने के लिए जोरदार तैयारियां की गई थीं. शाम 5 बजे अरंडिया गांव से दूल्हा हेलीकॉप्टर में सवार होकर निकला तो नजारा देखने लायक था. इस बारात को देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े. हेलीकॉप्टर में दूल्हे के साथ दूल्हे के माता-पिता भी सवार हुए. दूल्हे जय सिंह के लिए पिता का यह गिफ्ट किसी सरप्राइज से कम नहीं था.


पिता के इस सरप्राइज पर दूल्हे ने क्या कहा


जय सिंह कुशवाहा ने बताया कि हर पिता अपने बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए तैयारियां करता है. लेकिन उनके पिता ने जिस तरह से हेलीकॉप्टर से उनकी बारात ले जाने का फैसला लिया यह उनकी जिंदगी का सबसे नायाब तोहफा है. इसे वो भुलाए नहीं भूल सकते हैं. जय की बारात 28 अप्रैल को शाम 5:00 बजे बारात अरंडिया से रवाना हुई. 


इस अनूठी बारात को लेकर बुडानिया गांव के लोगों में भी खासा उत्साह है, गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में कभी भी हेलीकॉप्टर नहीं आया ऐसे में जब दूल्हा बारात लेकर हेलीकॉप्टर से पहुंचा तो नजारा देखने लायक बन गया.


यह भी पढ़ें


MP Board 10th-12th Result 2022 Live: एमपी बोर्ड का जारी हुआ रिजल्ट, 10वीं में 59.54 और 12वीं में 72.72 फीसदी परीक्षार्थी सफल


MP News: कुंए में गिरी कार, दो बेटों समेत शिक्षक की मौत, एसडीआरएफ की मदद से निकाली गई कार और शव