सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में घटिया कीटनाशक के कारण फसल बर्बाद होने से एक किसान ने थाना परिसर में खुद को आग लगा ली थी. इस किसान की शुक्रवार को इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई.किसान की मौत के बाद उसके परिजनों और क्षेत्रवासियों में आक्रोश है.दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक धरने पर बैठ गए.आधी रात को थाना पहुंचकर कलेक्टर ने धरना खत्म करवाया. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा है.
क्या है पूरा मामला
सागर जिले के बंडा थाना परिसर में नौ अगस्त की सुबह चौकी खेड़ा ग्राम के किसान शीतल रजक ने खुद पर के पेट्रोल छिडककर आग लगा ली थी.किसान के पीछे-पीछे उसकी पत्नी और परिजन आ गए. उन्होंने और पुलिसकर्मियों ने कंबल और पानी डालकर आग बुझाई. झुलसे किसान को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया. शीतल करीब 50 फीसदी झुलसे थे. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसके फुटेज भी सामने आए थे.बाद में शीतल को इलाज के लिए भोपाल में भर्ती कराया गया. इस दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई.गांव में पुलिस की तैनाती भी की गई है.
किसान ने करीब दस एकड़ में सोयाबीन की फसल बोई थी.लेकिन कीटनाशक डालने के बाद उसके खेत में पूरी फसल चौपट हो गई.उसने शंकर बीज भंडार से कीटनाशक खरीदा था.शीतल रजक ने आठ अगस्त को बंडा पुलिस थाने में एक आवेदन दिया देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने उसके आवेदन पर जांच शुरू कर दी.
शीतल रजक अपनी पत्नी निशा और खरीदी गई कीटनाशक दवाओं को लेकर बंडा थाने 7 अगस्त को पहुचा था.शीतल का कहना था कि हमने 18 हजार रुपये क्विंटल का सोयाबीन का बीज खरीदा.जब कीटनाशक डाला तो फसल खराब हो गई.हम चाहते हैं कि दुकानदार पर कार्रवाई हो.घटिया कीटनाशक बिक रहा है. किसान केआग लगाने की घटना के बाद प्रशासन ने कृषि विभाग की एक टीम उसके खेत में भेजी थी.टीम इस बात का पता कर रही है कि कीटनाशक का कितना असर पड़ा और किस वजह से फसल खराब हुई.
थाने में धरने पर बैठे विधायक और परिजन
इस घटना को लेकर शीतल के परिजनों और उनके गांव वाले गुस्से में हैं. मौत की सूचना पाकर स्थानीय कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी भी पहुचे.एसडीएम प्रकाश नायक और अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. वहां से परिजनों की कलेक्टर से बात भी कराई.बड़ी समझाईश के बाद अंतिम संस्कार हो सका.अंतिम संस्कार के बाद विधायक तरवर सिंह लोधी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए रात में ही बंडा थाने में धरने पर बैठ गए.
थाना परिसर में मृतक किसान के परिजन और कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता भी जमा हो गए. विधायक ने मांग की कि पीड़ित के परिजनों को मुआवजा दिया जाए, खाद-बीज बेचने वाले शंकर बीज भंडार का लाइसेंस रद्द हो और दुकानदार पर कार्रवाई हो.उन्होंने किसान शीतल रजक के आवेदन पर कार्रवाई ने करने के दोषी पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने जानना चाहा कि घटना की जानकारी होने पर भी सीएम शिवराज सिंह चौहान पीड़ित परिवार के लिए मदद की घोषणा क्यों नहीं कर रहे हैं.
विधायक और धरना दे रहे अन्य लोग भारी बारिश में भी धरने पर डटे रहे. कलेक्टर दीपक आर्य डेढ़ बजे रात को बंडा पहुचे.उन्होंने बारिश में भीगते हुए चर्चा की. कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.दोषियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद विधायक ने धरना खत्म कर दिया.
परिजनों को दी आर्थिक मदद
एसडीएम प्रकाश नायक ने बताया कि पीड़ित के परिजनों को 1 लाख नगद रेड क्रॉस से राहत राशि दिलाई जा रही है.इसके साथ ही विभिन्न मदों से 25 हजार रुपये की राशि दी गई है.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रकरण बनाकर भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें
Har Ghar Tiranga Campaign: एबीपी न्यूज़ की इस खबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, लिखा- इस जज्बे को प्रणाम!,
Har Ghar Tiranga Campaign: खंडवा में बीच नदी तैरकर मनाया जा रहा 'हर घर तिरंगा' अभियान, Video Viral