Indore News: इंदौर (Indore) सहित मध्य प्रदेश में आधे से ज्यादा अगस्त सूखा निकल गया. अब किसानों को सितम्बर से उम्मीद है कि बदरा आएंगे और खुशहाली की बारिश करेंगे, लेकिन अभी तक तो किसानों को मायूसी घेर कर बैठी है. यहां इंदौर समेत मालवा निमाड़ में सोयाबीन की फसल बिना पानी के ही खत्म होती सी नजर आ रही है. हालांकि सरकारें किसानों को मुआवजे का एलान तो कर देती हैं, लेकिन इस सब के बीच आम आदमी फंस जाता है और महंगाई का चक्र उसे घेरे रहता है.
दरअसल, बारिश की लम्बी खेंच के चलते किसानों के चेहरे मायूस हैं. मालवा निमाड़ में इस बार बारिश के नाम पर एक आध जगह पर बूंदाबांदी देखने को मिली है. वहीं इंदौर के आसपास के ज्यादातर इलाकों में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं ना के बराबर बारिश हुई, जिसकी वजह से किसानों को पानी की किल्लत हो रही है. किसानों ने हर बार की तरह इस बार भी सोयाबीन की फसल बोयी थी, लेकिन उन्हें किसी तरह का कोई फायदा बारिश से होता नजर नहीं आ रहा. इंदौर में भी अब सिंचाई के भरोसे ही फसलों को पानी दिया जाएगा.
गर्मी कर रही परेशान
इधर गर्मी की बात करें तो इन दिनों मध्य प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है. इंदौर में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं इंदौर और आसपास के इलाकों में भी तापमान में बढोतरी देखी जा रही हैं. इधर बारिश न होने से लोग परेशान हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश के लिए टोनो और टोटकों का सहारा लिया जा रहा है. इंदौर के नजदीक महू में पिछले दिनों एक शख्स को गधे पर बिठाकर उसे पूरे नगर में घुमाया गया. बताया गया कि इससे अच्छी बारिश होती है इसलिए ये तरीका आजमाया जा रहा हैं.
Indore News: इंदौर में पीतल के पन्नों पर 193 देशों की झलक, 57 किलो पीतल पर उकेरा संविधान