Indore Crime News: इंदौर में रिश्ते हुए कलंकित, पिता ने नाबालिग बेटी से किया रेप, पीड़ित की शिकायत हुआ गिरफ्तार
MP News News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक पिता अपनी 13 साल की बेटी को जान से मारने की धमकी देकर पिछले काफी समय से रेप कर रहा था. पीड़ित की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
![Indore Crime News: इंदौर में रिश्ते हुए कलंकित, पिता ने नाबालिग बेटी से किया रेप, पीड़ित की शिकायत हुआ गिरफ्तार MP News father arrested in connection with rape of underage daughter in Indore ANN Indore Crime News: इंदौर में रिश्ते हुए कलंकित, पिता ने नाबालिग बेटी से किया रेप, पीड़ित की शिकायत हुआ गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/4e82de1eb6fcbdf92caf0ef50bac8cc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जिसने भी सुना उसका सिर शर्म से झुक गया. इंदौर में एक कलयुगी बाप (Father) ने बाप-बेटी के रिश्ते को ही कलंकित कर दिया है. उसने अपनी ही बेटी के साथ रेप (Rape) किया है. इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी के काम पर जाने के बाद करता था रेप
नाबिलग बेटी ने अपनी मां के साथ लसूड़िया थाने पर जाकर इसकी शिकायत की. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पिता अपनी 13 साल की बेटी के साथ पिछले कई दिनों से दुष्कर्म कर रहा था. उसकी पत्नी जब काम पर चली जाती थी, तब आरोपी पिता अपनी बेटी के साथ रेप करता था. रेप के बाद आरोपी पिता बेटी को जान से मारने की धमकी भी देता था. लेकिन एक दिन पूरी बात अपनी मां को बता दी. यह सुनकर मां के पैरों के तले की जमीन खिसक गई. अब मां-बेटी ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
रेप का मामला दर्ज
लसूड़िया थाने की सब इंस्पेक्टर कृष्णा राठौर ने बताया कि हमारे पास एक महिला अपनी 13 साल की बेटी के साथ हुए बलात्कार की शिकायत लेकर आई थी. बलात्कार करने वाला बेटी का पिता ही है. हमने बलात्कार की धारा में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.
वहीं लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि क्षेत्र के एक 13 साल की बेटी ने अपनी मां के साथ आकर पिता के खिलाफ रेप करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. उसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू की गई. लसूड़िया पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
MP Corona News: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 171 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या 900 के पार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)