उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने अपने तीन बच्चों के साथ मालगाड़ी के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली.इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया.पुलिस अधिकारियों ने भी जब घटना के बारे में सुना तो उनके रोंगटे खड़े हो गए.जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक नई खेड़ी के समीप रेलवे ट्रैक पर चार लोगों की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर जांच पड़ताल के लिए अधिकारियों को भेजा गया.जब पुलिस अधिकारियों ने पड़ताल की तो पता चला कि तीन बच्चे और उसके पिता ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद मृतक की पहचान करने की कोशिश की गई.मृतक की पहचान रवि पांचाल निवासी बापू नगर के रूप में हुई.
पारिवारिक विवाद में परेशान था पिता
पुलिस के अनुसार रवि पिछले कुछ समय से पारिवारिक कारणों के चलते परेशान था.इसी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया.वह अपने तीनों बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर नई खेड़ी पहुंचा.वहां वह बच्चों को लेकर मालगाड़ी के सामने कूद गया.इस घटना में तीनों बच्चों और रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना को लेकर एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसके आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
इलाके को लेकर भैरवगढ़ और जीआरपी में तनातनी
इस रेलवे ट्रैक के आसपास का कुछ इलाका जीआरपी पुलिस के अधीन आता है जबकि बाहर का क्षेत्र संबंधित थाना पुलिस संभालती है.इसी के चलते आत्महत्या की घटना के बाद जीआरपी और भैरवगढ़ थाना पुलिस में घटनास्थल को लेकर तनातनी चली.इसी के चलते एक घंटे तक शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़े रहे.बाद में उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया.भैरवगढ़ थाना पुलिस ने घटनास्थल उनके अधीन नहीं होने की जानकारी देने के बाद जीआरपी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.
जीआरपी थाना प्रभारी आरएस महाजन ने बताया कि इस मामले में सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है. इसके आधार पर विवेचना की जा रही है. जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है.
यह भी पढ़ें