जबलपुर: एक हफ्ते के अंतराल के बाद जबलपुर में फिर एक कोरोना का केस मिला है.इस बार भी विदेश से लौटी महिला में कोरोना से संक्रमित पाई गई है. महिला के कोरोना वेरियंट का पता लगाने जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी.इसके पहले अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी.


क्या कहना है स्वास्थ्य विभाग का


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है.महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला को उसके घर पर ही आइसोलेट कर दिया हैमहिला के साथ आए उसके पति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ संजय मिश्रा का कहना है कि,आज शुक्रवार को महिला के साथ ऑस्ट्रेलिया से आए उसके दोनों बच्चों का भी कोविड टेस्ट कराया जाएगा.दोनों बच्चों के साथ जबलपुर में रह रहे महिला के माता-पिता का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.


कोरोना पॉजिटिव निकली महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया से मुंबई पहुंची थी.मुंबई के बाद महिला 1 जनवरी को छुट्टी मनाने के लिए जबलपुर पहुंची है.स्वास्थ्य विभाग महिला की कांटेक्ट हिस्ट्री भी तलाशने की कोशिश कर रहा है.बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव महिला ऑस्ट्रेलिया में आर्किटेक्ट का काम करती है.वह स्थायी रूप से आस्ट्रेलिया में ही सेटल है.


अमेरिका से आई महिला निकली थी कोरोना पॉजिटिव


यहां आपको बता दें कि 29 दिसंबर को अमेरिका से लौटी एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी.वह फिलहाल होम आइसोलेशन में है.हालांकि महिला के कोरोना वेरिएंट का पता लगाने के लिए उसका जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के लिए सैंपल ग्वालियर भेजा गया है,जिसकी कुछ दिन में रिपोर्ट आने की संभावना है.


ये भी पढ़ें


Jabalpur Weather Update: जबलपुर में जारी है सर्दी का सितम, रिकॉर्ड हुई सबसे सर्द रात, धूप खिलने से खिले लोगों को चेहरे