Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से रेप (Indore Rape Case) का मामला सामने आया है. इंदौर के एक शॉपिंग मॉल के जेंट्स टॉयलेट में सफाईकर्मी से रेप के आरोप में एक निजी कम्पनी के 26 वर्षीय अफसर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी.


महिला पुलिस थाने की प्रभारी प्रीति तिवारी (Preeti Tiwari) ने मीडिया को बताया कि 35 वर्षीय महिला सफाईकर्मी से दुष्कर्म के आरोप में चिरंजीव (26) को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी मूलतः पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और पीड़िता एक निजी कंपनी में उसके मातहत काम करती है.


25 सितंबर का है मामला


थाना प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि महिला सफाईकर्मी (Female Sweeper) जब 25 सितंबर को काम के लिए शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) गई, तो आरोपी ने उसे जेंट्स टॉयलेट में बुलाकर उसके साथ कथित रूप से रेप किया. उन्होंने बताया कि पीड़िता शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने रेप के बाद पीड़िता को कथित रूप से धमकाया कि अगर उसने किसी भी व्यक्ति को आपबीती सुनाई, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. 


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


थाना प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि निजी कंपनी के अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 (दुष्कर्म) और धारा 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है. बता दें, इससे पहले एमपी के उज्जैन (Ujjain Rape Case) से 12 साल की बच्ची के साथ रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. सतना की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा के साथ उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में रहने वाले भरत सोनी ने रेप किया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी के अवैध मकान को तोड़ दिया गया.  


ये भी पढ़ें: MP News: राहुल गांधी का एमपी के शहडोल से मोदी सरकार पर हमला, कहा- ‘जाति जनगणना देश का एक्स रे हैं हम…’