MP: रविवार के दिन बंद रजिस्ट्री ऑफिस में अचानक धुआं उठने लगा देखते ही देखते कार्यालय से आग की लपटें तेज हो गईं. इस आग से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में देर रात रजिस्ट्रार ऑफिस में भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से जमीनों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पुलिस ने किया है मामला दर्ज
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रविवार को लेकर सरकारी विभागों की छुट्टियां थी. इस वजह से रजिस्ट्री ऑफिस भी बंद था. बताया जा रहा है कि तहसील कार्यालय में पदस्थ चौकीदार सूचना दी की आग लग गई वहीं ऑफिस में अचानक धुआं उठने लगा, देखते ही देखते पूरे ऑफिस से आग की लपटें उठने लगीं. कुछ ही देर में रजिस्ट्रार ऑफिस में रखे जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर खाक हो गया. वहीं फायर ऑफिसर सतोष ने बताया कि आग पर अब काबू पा लिया गया है. सतोष ने कहा, "एक दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया था और उन्होंने आग पर काबू पा लिया है."सुबह पांच बजे आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर कोई भी बड़े अफसर नहीं पहुंचे और घटनास्थल का भी जायजा नहीं लिया. रजिस्टर रामगोपाल शर्मा का कहना है इस मामले की जांच की जा रही है फिलहाल एडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए हैं.
रिकॉर्ड रूम में शार्ट-सर्किट की आशंका कम
तहसील कार्यालय के जिस रिकार्ड रूम कक्ष में आग लगी वह एक कोने में स्थित है. इस कक्ष में एलईडी बल्ब के सिवाय कोई दूसरा बड़ा विद्युत यंत्र भी नहीं लगा है. ऐसे में शार्ट-सर्किट से आग लगने की संभावना काफी क्षीण नजर जा रही है. हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता पता नहीं चल पाया है. आग लगने से हुए नुकसान तथा कारणों का आकलन करने के लिए तहसील स्तर पर एक टीम गठित करने की बात कही जा रही है. आपको बता दें कि रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में 1990 से रिकॉर्ड रखा था.
यह भी पढ़ें-