Mp News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले (Shajapur) में एक दलित छात्रा को स्कूल जाने से कुछ लोगों ने रोक दिया. इसका उसके परिजनों ने विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान हथियार भी चले. कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मारपीट में 5 लोग घायल हुए हैं. कोतवाली पुलिस ने बताया कि बावलिया इलाके में रहने वाली लक्ष्मी मेवाड़ा स्कूल जा रही थी. इस दौरान गांव के ही माखन, कुंदन सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने उसके स्कूल जाने का विरोध किया. इसके बाद ही विवाद की शुरूआत हुई.
लड़की के स्कूल जाने को लेकर हुआ विवाद
लक्ष्मी मेवाड़ा स्कूल जा रही थी, यह देखकर गांव के ही माखन, कुंदन सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने उससे कहा कि जब गांव की कोई भी लड़की स्कूल नहीं जाती है तो उसे भी नहीं जाना चाहिए. इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. छात्रा के परिवार वालों ने तीनों लड़कों का विरोध किया. बाद में यह मारपीट में बदल गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हथियार चले. हमले में लक्ष्मी के परिवार के पांच लोग घायल हो गए. घायलों में नारायण मेवाड़ा, लखन, कमल, सचिन और अंतर शामिल हैं. घायलों को शाजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
https://twitter.com/vikramsinghjat7/status/1551891205310427136
सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई
इस मामले का पता चलने पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा ने बताया कि तूफान सिंह, अनूप, ईश्वर, कुंदन सिंह, धर्मेंद्र, सजन और माखन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नए नियम के मुताबिक सामान्य धाराओं में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है, इसलिए इस मामले में सभी सात आरोपियों को नोटिस जारी किया गया है. आरोपियों को यह भी हिदायत दी गई है कि वे कानून को हाथ में ना लें. इस पूरे मामले की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हथियार चलने के साथ-साथ छात्रा द्वारा घटना का कारण भी बताया जा रहा है. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती लोगों को भी वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है. यह पहला मौका है जब दलित लड़की के स्कूल जाने की बात को लेकर संघर्ष हुआ है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें