धार: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आए दिन टोल टैक्स के शुल्क को लेकर विवाद की स्थिति बनती रहती है. प्रदेश में टोल शुल्क को लेकर एक घटना धार जिले के धामनोद से सामने आई है. जहा पर अवैधानिक शुल्क को लेकर हुए विवाद के बाद लोडिंग वाहन के चालकों ने टोल कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और टोल पर तोड़फोड़ की. लोडिंग वाहन के चालकों ने टोल कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी है. इस का संज्ञान गृहमंत्री ने भी लिया है.
कब और कहां हुई घटना
घटना धार जिले के धामनोद की है. वहां 31 जुलाई की रात करीब 8:50 बजे एमपीआरडीसी के टोल प्लाजा पर महेश्वर तरफ से एक लोडिंग वाहन (MP 10 L1143) आकर रुका. उसका चालक एवं उसका साथी राकेश धनगर एवं उनके अन्य साथी छोटा हाथी से उतरे और टोल पर निकलने की बात को लेकर टोल कर्मचारियों के साथ पहले तो अपशब्दों का प्रयोग किया फिर मारपीट पर उतर आए. इसमें टोल कर्मचारियों को चोटें आई हैं. टोल पर तोड़फोड़ भी की गई. इससे वहां काफी नुकसान हुआ है.
टोल टैक्स के कर्मचारियों ने आरोप लगाया गया है कि एमपीआरडीसी के टोल के कैश के पैसे कर्मचारी की जेब में थे जो छीनाझपटी में गिर गए. जाते- जाते वाहन चालकों ने कहा कि कभी हमारा छोटा हाथी रोका तो जान से खत्म कर देंगे, यह कहकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. टोल कर्मचारी ने धामनोद थाने पर शिकायत दर्ज कराई है.
ड्राइवर का क्या कहना है
वहीं टैंपो चालक गोपाल का कहना है कि हम धामनोद से 250 रुपये का भाड़ा लेकर आते हैं. यहाँ टोल टैक्स पर आने में 90 रुपये और जाने में 90 रुपये का टोल दें तो हमे बचता क्या है. उन्होंने बताया कि टोल टैक्स की उगाही को लेकर कई बार धामनोद थाने सहित सीएम हेल्पलाईन पर भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है. टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा अक्सर अभद्र व्यवहार किया जाता है. रात में भी यही हुआ छोटा हाथी में महिलाएं भी थीं बावजूद इसके अभद्र व्यवहार किया गया और हमारे 2 साथियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाने में बिठाया है. उन्हें जल्द छोड़ा जाए.
धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि शिकायत आई है कि वाहन चालकों द्वारा मारपीट कर की गई तोड़फोड़ की गई है.जिसका सीसीटीवी फुटेज भी निकाला गया है. इस मामले में धारा 294, 323 ,506, 34, 427 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गृहमंत्री ने लिया घटना का संज्ञान
इस घटना का प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा है कि टोल टैक्स को लेकर छोटा हाथी वाहन का विवाद था जिसपर केस दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि एक बार फिर टोल टैक्स, टोल शुल्क को लेकर विवाद के साये में है. यहां एक ओर जहां ग्राम दहिवर स्थित टोल की दूरी महेश्वर से 8 किलोमीटर है. यह टोल व्यवसायिक वाहनों की निर्धारित दर से वसूली नहीं कर अवैधानिक रूप से दोगुनी राशि वसूल रहे हैं. वाहन चालकों महेश्वर से भाड़ा करके धामनोद तक जाते हैं, जिसकी दूरी 13 किलोमीटर है. जिसका टोल टैक्स 90 रुपये जाने और 90 रुपये लिया जाता है.
यह भी पढ़ें