रीवा: मनगवां थाना क्षेत्र में आज जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई. विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर बीच सड़क में ही लाठी और डंडे से हमला कर दिया. घटना के दौरान आसपास के लोगों में से किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया. वहीं पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
पुलिस का क्या कहना है
रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुप्ता परिवार ने अपनी जमीन पर निर्माण कार्य के लिए सामग्री गिरवाई. इसके बाद उनकी जमीन से सटी हुई मस्जिद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों ही पक्ष आपस में भी भिड़ गए. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया.
रीवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्ता परिवार की जमीन के बगल में ही मस्जिद या ईदगाह की जमीन है. गुप्ता परिवार ने निर्माण कार्य के लिए सामग्री गिरवाई थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में थोड़ी मारपीट हो गई. मौके पर पुलिस और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें
Indore News: हनीमून पर गई महिला का पति निकला नपुंसक, जानें फिर क्या हुआ?