Indore News: कर्बला मैदान पहुंची नगर निगम की टीम के साथ मारपीट, थाने में प्रदर्शन के बाद FIR दर्ज
MP News: इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगमकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
Indore News: इंदौर के कर्बला मैदान पर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ कर्बला के कर्मचारियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि पेड़ की छटाई करने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ कर्बला के कर्मचारियों ने मारपीट की. इसके बाद हिन्द रक्षक के एकलव्य सिंह गौड़ के साथ निगमकर्मी जूनी इंदौर थाने पहुंचे. वहीं थानें पहुंचकर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी भी की.
वहीं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर निगमकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर कर ली गई है. आरोप है कि मुन्ना खान के बेटे मोहसिन खान सहित अन्य आरोपियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश. नगर निगम की उद्यान विभाग की टीम पेड़ की छटाई करने पहुंची थी. पीड़ित निगमकर्मी कुछ अन्य साथियों के साथ जूनी इंदौर थाने पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नगर निगम के कर्मचारी कर्बला मैदान पर मौजूद पेड़ों की कटाई छंटाई करने के लिए अमला लेकर पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने इस बात का विरोध जताया और नगर निगम कर्मचारियों से विवाद किया. वहीं शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए इन लोगों ने निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी.
बताया जा रहा है कि किसी मुन्ना खान के बेटे मोहसिन खान सहित अन्य आरोपियों ने निगम कर्मचारियों से विवाद किया. इधर इस बात की जानकारी निगम कर्मचारियों ने पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. उसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव तक इस बात की शिकायत पहुंची. इंदौर महापौर भार्गव ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दे दिए. वहीं अब मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें
MP Crime News: टीचर ने कहा- 'संबंध बनाओ तो अच्छे नंबर से...', नाबालिग छात्रा से करता था छेड़छाड़