MP News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ दमोह में FIR, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप
FIR against Digvijaya Singh: चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने के आरोप में उनके खिलाफ दमोह में एफआईआर दर्ज हुई.
Madhya Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने के आरोप में उनके खिलाफ दमोह में एफआईआर दर्ज हुई. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. बजरंगदल के जिला संयोजक ने ये केस दर्ज कराया है. पुलिस ने धारा 153 A, 177, 505(2) के तहत मामला कायम किया है.
पूर्व में दमोह के जैन तीर्थ कुंडलपुर को लेकर किये गए दिग्विजय के ट्वीट को जिला प्रशासन भ्रामक बता चुका है. हालांकि,तीन दिन पुराने अपने इस ट्वीट (अब X) को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अभी भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नहीं हटाया है.
ये था मामला
दिग्विजय ने रविवार 27 अगस्त को सुबह 6 बजकर 6 मिनट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और डीजीपी सुधीर सक्सेना को टैग करते हुए किये अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि,"आचार्य श्री विद्या सागर महाराज जी द्वारा पल्लवित , देश के सबसे भव्य मंदिरों में से एक , श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में , कल रात्रि से बजरंग दल के कथित असामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं..स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है.यह गंभीर विषय है.प्रशासन तत्काल कार्यवाही करे."
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद पूरे दमोह जिले में हड़कंप मच गया था. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत मामले की जांच के लिए एसडीएम और एसडीओपी को कुंडलपुर भेजा था.इसके बाद दमोह एसपी के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से बताया गया कि हटा एसडीएम और एसडीओ पुलिस द्वारा कुंडलपुर का मौका निरीक्षण किया गया.कुंडलपुर संबंधी यह जानकारी पूर्णतः भ्रामक और तथ्यहीन है.
कहा जा रहा है कि कुंडलपुर जैन मंदिर के प्रशासकों के अलावा हिन्दू संगठनों ने भी ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.पूर्व मुख्यमंत्री के आरोप के बाद कुंडलपुर कमेटी और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता कर कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. कुछ असमाजिक तत्व शराब के नशे में परिसर में प्रवेश किया था, जिन्हें वहां से भगा दिया गया.
बजरंग दल ने दर्ज कराया केस
जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई का कहना है कि 26 अगस्त को ऐसी कोई घटना कुंडलपुर में घटित नही हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का ट्वीट आधारहीन हैं. वहीं, पूरे मामले में बजरंग दल पर लगाए गए आरोप को लेकर आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ता मंगलवार की रात सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने दमोह कोतवाली पहुंच गए. बजरंग दल के जिला संयोजक शंभू विश्वकर्मा की शिकायत पर दमोह कोतवाली पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ सांप्रदायिक स्वास्थ्य विभाग में और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
नगर पुलिस अधीक्षक (दमोह) अभिषेक तिवारी ने बताया कि बजरंग दल के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास पर धारा 177, 505(2) एवं 153 A के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें