(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jabalpur News: फिल्म 'काली' के खिलाफ जबलपुर में बीजेपी विधायक के बेटे ने दर्ज कराई एफआईआर, गृह मंत्री भी करेंगे कार्रवाई
kali Movie Poster: एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी भोपाल में फिल्म निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है. मुकदमा दर्ज कराने वाले हर्ष तिवारी बीजेपी विधायक इंदू तिवारी के बेटे हैं.
जबलपुर: काली मूवी (Kali Movie) के विवादास्पद पोस्टर पर देश भर में हिंदूवादी संगठनों और नेताओं के लाल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसके खिलाफ लगातार मुकदमें दर्ज हो रहे हैं. यहां एक बीजेपी विधायक (BJP MLA) के बेटे ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए फिल्मकार लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र (Narottam Mishra) ने भी फिल्म के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
जबलपुर में काली के पोस्टर पर किसने दर्ज कराई है एफआईआर
अब मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता ने यहां के पनागर पुलिस थाने में मंगलवार को धार्मिक भावनाएं भड़काने की शिकायत की. इसके बाद काली मूवी की फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मामला कायम किया गया है. वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी भोपाल में फिल्म निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाना काफी आपत्तिजनक है। इस मामले में FIR करवाने के लिए बोलूंगा और फिल्म मध्यप्रदेश में कैसे प्रतिबधिंत हो इस पर विचार किया जाएगा। अगर तत्काल फिल्म के पोस्टर नहीं हटाए तो आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे। pic.twitter.com/lTk7eNQXlF
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 5, 2022
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने क्या कहा है
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करके कहा, "डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाना काफी आपत्तिजनक है. इस मामले में एफआईआर करवाने के लिए बोलूंगा और फिल्म मध्य प्रदेश में कैसे प्रतिबधिंत हो इस पर विचार किया जाएगा. अगर तत्काल फिल्म के पोस्टर नहीं हटाए तो आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे."
वहीं,जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष हर्ष तिवारी ने पनागर थाने में कई गई शिकायत में कहा है कि काली फिल्म के अपमानजनक पोस्टर से हिंदू धर्म की भावनाओ को भड़काने की कोशिश की गई है. पोस्टर में हिन्दू धर्म की आस्था का केंद्र मां काली के विकराल रूप को सिगरेट पीते हुए दर्शाया गया है.
हर्ष तिवारी बीजेपी विधायक इंदू तिवारी के बेटे हैं. उनकी शिकायत पर पनागर पुलिस थाना में सीआरपीसी की धारा 295A, 153A और IT एक्ट की धारा 66 के तहत काली मूवी की पोस्टर निर्माता लीना मणिमेकलाइ के खिलाफ मामला कायम किया गया है.
यह भी पढें
MP News: मध्य प्रदेश मे गिरती है सबसे अधिक आकाशीय बिजली, जानिए किस तरह से कर सकते हैं बचाव
Indore News: चेंबर में गिरने से 18 साल के युवक की मौत, घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर जाकर मिला शव