Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम के सफाई मित्रों को जातिसूचक अपशब्द कहने वाले एक मौलाना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी मौलाना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. मामला पुलिस में पहुंचते ही मौलान ने अपने बयान से यू टर्न ले लिया है. मौलाना ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जो वीडियो वायरल है वो तकरीबन एक साल पुराना है. 


इस मामले में मौलाना ने वाल्मिकी समाज से माफी की दरकार करते हुए कहा मुझे अपनी गलती का एहसास है. मौलाना ने कहा कि ये अपशब्द उसके मुंह से आवेश में आकर निकल गए थे. जिसके लिए वो माफी मांग रहा है. उसके खुद को वाल्मिकी समाज से माफ करने की गुजारिश भी की है. आरोपी ने कहा कि अपना दिल बड़ा माफ कर मुझे माफ करें, ये मेरी जिंदगी का मामला है. 



सफाई कर्मचारियों गुरुवार को नहीं की सफाई


इधर इंदौर के चंदन नगर में गुरुवार (10 अगस्त) को सफाई कर्मचारियों द्वारा काम बंद कर दिया गया. कर्मचारियों की मांग है कि उन पर जिस तरह से मौलाना द्वारा आरोप लगाए गए वैसा अब और नहीं होगा इसका हमें भरोसा दिया जाए. कर्मचारियों ने गुरुवार को इलाके के किसी भी वार्ड में सफाई करने से इंकार कर दिया. कर्मचारियों ने मांग की है कि मौलाना खुद उनके सामने आकर माफी मांगे. 


दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें एक शख्स सफाई कर्मचारियों को अपशब्द कहता नजर आ रहा था. जिसके बाद उसके खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई गई थी. यही वजह थी कि गुरुवार की सुबह सफाई कर्मचारियों ने चंदन नगर के किसी भी वार्ड में सफाई पर जाने से इंकार कर दिया. कर्मचारियों की मांग है कि वो व्यक्ति उनके सामने आकर माफी मांगे.


ये था मामला


तकरीबन डेढ़ मिनट के वीडियो में मौलाना बीच में कुछ ऐसा कह जाता है, जो वाल्मिकी समाज के लोगों को नागवार गुजरती है. समाज के लोगों का आरोप है कि मौलवी ने उन्हें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत किया है और आरोप लगाए. वाल्मिकी समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि मामले में उन्होने चंदननगर थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में लिखा गया है कि मुस्लिम महिलाओं को लेकर नगर निगम के स्वच्छताकर्मियों को बदनाम करने की नियत से हेट स्पीच मौलाना ने भाषण में दी. 


सफाई मित्रों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं- महापौर


इस संबंध में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. महापौर भार्गव ने बुधवार (9 अगस्त) को कहा था कि ऐसे सफाई मित्रों के दम पर ही हम नम्बर वन आए हैं, ऐसे में इस प्रकरण को हम हलके में नही ले सकते. यदि सफाईमित्रों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाएगा तो वो कतई बर्दाश्त नहीं होगा. 


ये भी पढ़ें: MP News: राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस के आरोप का कांग्रेस ने दिया जवाब, शेयर किया CM शिवराज का ये वाला वीडियो