MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक निर्माणाधीन सोलर प्लांट में शनिवार सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग से करोड़ों रुपये की सोलर प्लेट्स और अन्य सामान जलकर खाक हो गया. आग की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड  मौके पर पहुंची. दोपहर बाद तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 


कौन बनवा रहा है सोलर पॉवर प्लांट


ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर प्लांट का काम अमलपुरा के पास कनवानी गांव में कराया जा रहा है. यहां करीब 200 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट बन रहा है. बता दें कि, यहां घना जंगल होकर वनभूमि थी, जिस पर सोलर प्लांट लगाने के लिए हजारों की संख्या में पेड़ काट दिए गए थे. 


आग को लेकर पुलिस का क्या कहना है


जावर पुलिस के मुताबिक किसी ने उन्हें सूचना दी कि अमलपुरा के पास कानवनी में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में सुबह 11 बजे के लगभग आग लग गई है. हमने सूचना पा कर तुरंत थाने का बल और फायर की गाड़ियां मौके पर भेज कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन सोलर पैनल में आग लगने से आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी. फिर भी अब आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आग कैसे लगी, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा. 


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: जादू-टोने के शक में दंपत्ति पर तलवार से हमला, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल


MP News: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जानिए क्या-क्या हुई चर्चा