Indore Fire News: गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ती हैं. इंदौर में भी आज एक जगह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. दरअसल एक पेट्रोल पंप पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. जैसे ही आग की लपटें जमकर ऊपर उठने लगी तो हरकत में आए पेट्रोल पंप कर्मचारी द्वारा लगी आग को बुझाने के प्रयास किए गए. राहत की बात यह रही कि पेट्रोल पंप में लगी यह आग ज्यादा नहीं भड़की वर्ना आगजनी से बड़ा नुकसान हो सकता था.


टैंकर खाली करने के दौरान हुआ हादसा 
आगजनी की पूरी यह घटना इंदौर संयोगितागंज थाना से महज 200 मीटर की दूरी पट बीआरटीएस कोरिडोर के रास्ते मे आने वाले जीपीओ पेट्रोल पंप की है. ये पम्प घनी आबादी और व्यस्ततम चौराहे पर मौजूद है. पेट्रोल का टैंकर खाली करने के दौरान ये हादसा हुआ. इसके बाद वहां अफरा- तफरी का माहौल हो गया था. वहीं इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया और टैंकर पंप से सुरक्षित निकल गया. मिली जानकारी के मुताबिक आगजनी से कोई जनहानि और बड़ा नुकसान नही हुआ है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई थी. 


20 हजार लीटर था पेट्रोल-डीजल
वहीं जानकारी के मुताबिक आगजनी के दौरान 20 हजार लीटर डीजल और पेट्रोल पंप पर मौजूद था, जिसमें 12 हजार टैंकर में और पंप के टैंकर में आठ हजार लीटर डीजल पेट्रोल था. वहीं जब पेट्रोल पंप मालिक से आगजनी को लेकर सवाल किया गया यो कहना है कि कि हर 6 महीने में मॉक ड्रिल की जाती है आज भी मॉक ड्रिल की जा रही थी. हालांकि, इस मामले में पेट्रोल पंप प्रबंधन पर भी कई सवाल उठ रहे है. क्योंकि जिस तरह का यह आग लगने का वीडियो सामने आया है. 





    
वीडियो हो रहा वायरल
फिलहाल आग पर समय रहते काबू पा लिया गया है नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. जिस तरह से घनी आबादी वाले चौराहे पर यह पंप स्थित है, जिससे बड़ी जनहानि हो सकती थी. फिलहाल आगजनी का यह विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें


Ujjain News: सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में दिखा महामारी का असर, छात्रों को करना पड़ रहा है इस परेशानी का सामना


MP News: मध्य प्रदेश में भगवान भरोसे सरकारी विद्यालय! हाई स्कूल के खराब नतीजों ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड