Watch: जबलपुर के एक टेंट हाउस गोदाम में पटाखों की वजह से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
MP News: टेंट हाउस गोदाम में डीजल भी रखा हुआ था जिसकी वजह से आग भयानकर रूप से फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की लगभग एक दर्जन गाड़ियों नें भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीती देर रात एक टेंट हाउस गोदाम में भीषण आग लग गई. इस आग में टेंट हाउस गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आतिशबाजी के चलते पटाखों की वजह से टेंट हाउस में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक टेंट हाउस गोदाम में डीजल भी रखा हुआ था जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गयी और टेंट का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. डीजल में आग लगने की वजह से आग बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है.
🧯जबलपुर में बीती रात टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग,
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) October 27, 2022
🧯हादसे में टेंट का पूरा सामान जलकर हुआ ख़ाक,
🧯आतिशबाज़ी के चलते पटाखे से आग लगने की आशंका,
🧯क़रीब दो घंटो की मशक़्क़त के बाद आग पर पाया गया क़ाबू,
🧯रहवासी इलाके में था गोदाम, कोई जनहानि नहीं@JagoJabalpur@Manish4all pic.twitter.com/usoDm8i4vi
यह भी पढ़ें: