एक्सप्लोरर
Advertisement
MP News: सीहोर के रजिस्ट्री ऑफिस में लगी भीषण आग, 32 साल से रखे रिकार्ड हुए खाक
Sehore News: रजिस्ट्रार राम गोपाल शर्मा का कहना है कि आग किस वजह से लगी है, इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल एडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए हैं.
Sehore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर के इछावर में देर रात रजिस्ट्रार ऑफिस में भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से जमीनों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रविवार को सरकारी विभागों की छुट्टियां थीं. इस वजह से रजिस्ट्री ऑफिस भी बंद था.
बताया जा रहा है कि तहसील कार्यालय में तैनात चौकीदार ने सूचना दी कि आग लग गई है. इससे पहले रजिस्ट्रार ऑफिस में अचनाक धुआं उठने लगा. देखते ही देखते पूरे ऑफिस से आग की लपटें उठने लगीं. कुछ ही देर में रजिस्ट्रार ऑफिस में रखे जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड के अधिकारी संतोष ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी मौके पर भेजी गई थी और आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे आग लगने की सूचना मिली थी. इस बीच आग लगने के बाद मौके पर कोई भी बड़े अधिकारी नही पहुंचे और घटनास्थल का भी जायजा नहीं लिया.
1990 से रखे गए थे रिकार्ड
रजिस्ट्रार राम गोपाल शर्मा का कहना है कि आग किस वजह से लगी है, इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल एडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए हैं. तहसील कार्यालय के जिस रिकार्ड रूम में आग लगी, वह एक कोने में स्थित है. जानकारी के मुताबिक इस रूम में एलईडी बल्ब के सिवाय कोई दूसरा बड़ा विद्युत यंत्र भी नहीं लगा है. ऐसे में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की संभावना काफी कम नजर आ रही है. हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने से हुए नुकसान और कारण का आंकलन करने के लिए तहसील स्तर पर एक टीम गठित करने की बात कही जा रही है. रूम में 1990 से रिकार्ड रखे गए थे.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement