MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले की एक ग्राम पंचायत ने स्वच्छता टैक्स का प्रस्ताव पारित किया है, जिसके तहत पंचायत क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक परिवार को हर महीने 10 रुपये टैक्स देना होगा. यह प्रस्ताव सर्व अनुमति से पारित किया गया है. इस राशि का उपयोग कचरा गाड़ी चलाने और स्वच्छता को लेकर उठाए जाने वाले कदमों पर किया जाएगा. 


सतना के रामनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़ा इटमा में सर्व अनुमति से फैसला लिया गया है कि ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले प्रत्येक परिवार को हर महीने 10 रुपये स्वच्छता टैक्स देना होगा. यह मध्य प्रदेश की पहली पंचायत है, जहां पर इस प्रकार का फैसला लिया गया है. महिला सरपंच गीता पांडे के मुताबिक, ग्राम पंचायत द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग स्वच्छता अभियान के लिए किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: MP Foundation Day 2022: 67 साल का हुआ मध्य प्रदेश, है अपना अनोखा इतिहास, जानें कुछ रोचक बातें


गांव में 3 हजार वोटर्स
इसके अलावा, ग्रामीणों को अन्य सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. इस ग्राम पंचायत में लगभग 7000 लोग निवास करते हैं. इनमें 3000 से ज्यादा मतदाता हैं. सभी ने प्रति परिवार टैक्स देने को लेकर सहमति प्रदान की थी. इसके बाद ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित कर दिया गया. यह प्रस्ताव पारित होने से ग्राम पंचायत की आय बढ़ेगी और स्वच्छता को लेकर चलाए जाने वाले अभियान में काफी मदद मिलेगी. 


मांस विक्रय को लेकर लगेगा जुर्माना
ग्राम पंचायत ने एक और प्रस्ताव पारित किया है कि अगर निर्धारित स्थान के अतिरिक्त किसी भी जगह पर मांस का विक्रय किया गया, तो ग्राम पंचायत 200 रुपये जुर्माना ठोकेगी. ग्राम पंचायत ने पर्यावरण, सुरक्षा पौधारोपण, शासकीय योजनाओं को लेकर जन जागरूकता अभियान जेसी कई योजनाओं पर भी काम करने का फैसला लिया है. ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों का यह भी कहना है कि अगर भविष्य में आवश्यकता हुई, तो टैक्स की राशि सर्वसम्मति से और भी बढ़ाई जा सकती है. 


स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी बढ़ेगी
ग्रामीणों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब प्रतिमा टैक्स की वसूली की जाएगी, तो लोगों को अपनी जिम्मेदारी का भी आभास होगा. इससे स्वच्छता के प्रति और भी जागरूकता बढ़ेगी. यह टैक्स ग्रामीणों पर अधिक भार डालने के लिए नहीं, बल्कि जागरूकता फैलाने के लिए भी लागू किया गया है. टैक्स की राशि भले ही न्यूनतम रखी गई हो, लेकिन इसका असर अधिकतम होगा.