बारिश के मौसम में परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं भोपाल की पांच जगहें, प्रकृति से लेकर म्यूजियम तक, सब है यहां
Bhopal Tourist Places: भोपाल में बारिश के मौसम में घूमने का अलग ही लुत्फ है. इस मौसम में यहां प्रकृति की सुंदरता मन को मोह लेती है. भोपाल के इन पांच पर्यटक स्थलों पर परिवार संग घूमा जा सकता है.
Bhopal in Monsoon: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) को झीलों की नगरी (City of Lakes) कहा जाता है. भोपाल अपनी प्राकृतिक सुंदरता (Natural Beauty) के कारण सबसे ज्यादा आकर्षक लगने वाले शहरों में शामिल है. इस महानगरी की जीवन शैली (Lifestyle) भी एकदम अलग है.बारिश के मौसम (Rainy Season) में भोपाल के कुछ स्थानों पर परिवार संग घूमा (Family Tour) जा सकता है. आइए जानते हैं भोपाल के ऐसे ही पांच आकर्षक स्थलों के बारे में.
वोट क्लब: भोपाल में बड़ी झील के किनारे स्थित बोट क्लब शहर का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल माना जाता है. बोट क्लब भोज ताल के किनारे श्यामला हिल्स पर है. शहर के किसी भी हिस्से से श्यामला हिल्स पर आसानी से पहुंचा जा सकता है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का निवास स्थान भी इसी क्षेत्र में मौजूद है.
वन विहार: भोपाल में वीकेंड की छुट्टी मनाने के लिए सबसे सुंदर और दर्शनीय स्थलों में से एक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान है. यह देश के कम क्षेत्रफल वाले राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यान है, जिसकी स्थापना 1979 में की गई थी. यह लगभग चार से पांच वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. भालू से लेकर हिरण, शीतल, मोर और बायसन आदि इस वन विहार की शान बढ़ाते हैं. परिवार के साथ इस स्थान पर घूमने का अलग ही आनंद है. यहां पहुंचने के लिए भी श्यामला हिल्स या सैर सपाटा मार्ग का चयन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Indian Railway News: जबलपुर से चलने वाली तीन स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा बढ़ाई गई, अब इस महीने तक चलाई जाएंगी
इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय: भारत की मूल सांस्कृतिक विरासत को एक ही स्थान पर दर्शाने वाला देश का एकमात्र ऐतिहासिक इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स पर है. बच्चों या पूरे परिवार के साथ भ्रमण करने के लिए यह स्थान अच्छा है. इसमें एक साथ पूरे हिंदुस्तान की सुंदर छटा देखने को मिलती है. अलग-अलग शैली की कारीगरी और सांस्कृतिक विरासत के परिदृश्य इस स्थान पर हमें एक ही छत के नीचे दिखाई दे जाते हैं. यहां कई वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में खुला म्यूजियम भी है, जो लोगों के आकर्षण का बड़ा केंद्र है.
मध्य प्रदेश जनजाति संग्रहालय एवं राज्य संग्रहालय: मध्य प्रदेश की वनवासी जनजाति संस्कृति और प्रदेश विरासत को समझने के लिए मुख्यमंत्री निवास के निकट श्यामला हिल्स पर जनजाति एवं राज्य संग्रहालय की स्थापना की गई है. यह देश के सर्वश्रेष्ठ संग्रहालयों में से एक है. अपनी बनावट और सौंदर्य के कारण यह संग्रहालय परिवार सहित घूमने के सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक है.
सैर सपाटा: परिवार संग घूमने के लिए भोपाल में सैर सपाटे स्थान का भी कोई तोड़ नहीं है. इसे मध्य प्रदेश पर्यटन निगम ने भदभदा के पास स्थापित किया है. यह अपने बेस्ट सेल्फी प्वॉइंट और, आकर्षक झूलों और लजीज खाने-पीने की दुकानों के लिए जाना जाता है. सैर सपाटा पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है और आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है.