MP News: एमपी के नर्मदापुरम में पांच दशक पुरानी मजार पर पोता गया भगवा रंग, पुलिस ने दर्ज किया केस
MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक खेत पर स्थित हरे रंग से पुता हुए एक मजार (Tomb) का कुछ हिस्सा रविवार को भगवा रंग से पुता हुआ मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (hoshangabad) जिले में एक खेत पर स्थित हरे रंग से पुता हुए एक मजार (Tomb) का कुछ हिस्सा रविवार को भगवा रंग से पुता हुआ मिला. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
पुलिस ने कर लिया है मामला दर्ज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सेमरी-हरचंद रोड़ स्थित मजार पर शनिवार-रविवार की रात्रि को तोड़फोड़ करने और केसरिया रंग पोतने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है. इस घटना के सामने आने के बाद मुस्लिमों के एक समूह ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया और उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने पांच दशक पुराने मजार को भगवा रंग से रंगा.
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में रविवार को मिले 56 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
मुस्लिम लोगों के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों का भी है आस्था का केंद्र
पुलिस ने कहा कि शनिवार रात को इस कृत्य को अंजाम देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि बाबई स्थित हरचंद वाली रोड स्थित दरगाह जो मुस्लिम समाज के लोगों की आस्था का केन्द्र है, यहां पर अन्य समाज के लोग भी आते जाते है, कुछ शरारती तत्वों ने देर रात दरगाह की गुम्बद व दीवारों पर भगवा व लाल रंग पोत दिया. सुबह जब खादिम मजार पहुंचे तो देखा कि भगवा व लाल रंग अलग से पोता गया है.
यह भी पढ़ें-
MP News:अलीराजपुर में महिलाओं से बदसलूकी के मामले में तीन गिरफ्तार, वीडियो बनाने वाले को भी पकड़ा