मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में 5 साल का एक बच्चा खुले बोरवेल (Borewell) में गिर गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दे दी है. यह घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा और पठापुर के बीच की बताई जा रही है.


कहां की है यह घटना


जो बच्चा खुले बोलवेल में गिरा है, उसका नाम दीपेंद्र यादव है. वह अखिलेश यादव का बेटा है. यह घटना उस समय हुई जब वह खेत में खेल रहा था. इस दौरान खेलते-खेलते वह खुले पड़े बोरवेल में जा गिरा. इसकी खबर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई.


इससे पहले मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सूखे बोरवेल में राहुल साहू नाम का 11 साल का एक बच्चा गिर गया था. उसे 104 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. 


यह भी पढ़ें


MP Weather Update: मध्य प्रदेश के उन जिलों के लिए अच्छी खबर जहां नहीं हो रही है बारिश, इस दिन से बरसेंगे बादल


MP Urban Body Election 2022: भोपाल में असदुद्दीन ओवैसी का सीएम शिवराज पर निशाना, बीजेपी-कांग्रेस ने लगाया उनपर यह आरोप