डिंडौरी: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में तीन जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. रात में सोते समय हुए हाथियों के हमले में एक महिला की मौत हो गई और तीन मकान छतिग्रस्त हो गए. पड़ोसी जिलों में दहशत का पर्याय बन चुके जंगली हाथी अब डिंडोरी जिले में भी आतंक मचाने लगे हैं. मंगलवार रात हाथियों के झुंड ने बासी देवरी गांव में स्थित तीन घरों को निशाना बनाया और घरों को रौंद दिया. इस दौरान एक घर के अंदर सो रही महिला की हाथियों के पैरों की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतका के पति ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. हाथियों के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है. वहीं ग्रामीण और वन अमले के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. हालात को काबू में करने की कवायद के तहत गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.


हाथियों ने कितने घरों को बनाया निशाना


सोमवार दोपहर जोलहा नदी पार करके अनूपपुर जिले से एक बच्चे के साथ दो वयस्क जंगली हाथी वन परीक्षेत्र डिंडोरी के वसनिया के जंगल में दाखिल हुए थे. सबसे बड़े शाकाहारी वन्य जीव के मूवमेंट को देखते हुए डिंडोरी और शाहपुर रेंज में एहतियात बरतते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की थी. सोमवार-मंगलवार की रात हाथी कक्ष क्रमांक 226 बासी देवरी बसाहट में घुस गए. उन्होंने भोजन के जुगाड़ में तीन घरों को निशाना बना दिया. इस दौरान हाथियों के कुचलने से कमलावती उम्र 45 साल के पति प्रताप दास धारवे की मौत हो गई, जबकि पति प्रताप ने मौके से भाग कर किसी तरह जान बचाई.


ग्रामीणों और वनकर्मियों में तनातनी


जंगली हाथियों के उत्पात से खौफजदा ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह वन अमले को गांव में घुसने से रोक दिया और जमकर नाराजगी जताई. जिससे तनाव के हालात निर्मित हो गए थे. शाहपुर पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं वन विभाग ने मुआवजे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


फिलहाल हाथियों ने वन सर्किल पश्चिम नारायणडीह के कक्ष क्रमांक 204,205 टिकरी पिपरी के जंगल का रुख कर लिया है. जहां वन कर्मी उन पर नजर रखे हुए हैं. हाथियों के साथ बच्चा होने की स्थिति में इस दल को एलीफैंट फैमिली के रूप में ही देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: जमानत न कराने से नाराज युवक ने की दोस्त की हत्या, पुलिस ने सुलझाई हत्या की वारदात


MP Crime News: पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो पति ने मोगरी से पीटकर मार डाला, बेटियों की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार