Khandwa News: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कहा- 'राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान' लेने आना होगा खंडवा, बयान के पीछे यह है वजह
National Kishore Kumar Samman: एमपी के वन मंत्री विजय शाह बीते दिन खंडवा पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान को लेकर कहा कि, ये सम्मान अब गायन से जुड़े लोगों को भी दिया जाना चाहिए.
Khandwa News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वन मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) गुरुवार को खंडवा (Khandwa) में किशोर कुमार के जन्मदिवस पर आयोजित संगीत प्रोग्राम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान (National Kishore Kumar Samman) को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान को वो खंडवा लाए थे. इससे पहले ये भोपाल में आयोजित होता था. उन्होंने कहा पिछले कई सालों से ये सम्मान किसी भी गायक को नहीं दिया गया है, जबकी सम्मान समारोह पार्श्व गायक किशोर कुमार के नाम से दिया जाता है. दरअसल पिछले 2 साल से कोविड-19 के चलते राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान आयोजित नहीं हो पाया है.
खंडवा में ही दिया जाएगा सम्मान
वन मंत्री ने गुरुवार रात किशोर कुमार के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''हमने प्रदेश के संस्कृति मंत्री से बात की है कि, खंडवा की भावनाओं को देखते हुए किशोर अलंकरण सम्मान गायन क्षेत्र के व्यक्ति को भी दिया जाए, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान उन्हीं लोगों के दिया जाएगा जो लोग यहां खंडवा आकर सम्मान को ले सकें. जो खंडवा नहीं आ सकते उनके लिए ये सम्मान कैंसिल.
गायन क्षेत्र में मिलना चाहिए सम्मान
वहीं उन्होंने कहा कि, नए कलाकारों को सम्मान मिलना चाहिए. क्योकिं पुराने कलाकारों को 2 लाख या 5 लाख छोटी सम्मान राशि लगती है . इसलिए वो सम्मान लेने नहीं आते. उन्होंने कहा अब तक ये राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान गायन क्षेत्र में नहीं मिला. इसलिए अब ये सम्मान गायन क्षेत्र में मिलना चाहिए. उन्होंने हमने शासन से बात की है जिसे भी किशोर कुमार सम्मान मिले उसे खंडवा आकर लेना होगा ,नहीं तो कैंसिल. दरअसल कई कलाकारों ने सम्मान तो लिया लेकिन खण्डवा नहीं आए. उनको मुंबई में जाकर सम्मान दिया गया जिससे आमजन की नाराजगी देखते हुये मंत्री अब मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे की जो खण्डवा आकर सम्मान लेगा उसे सम्मान दिया जाए.
क्या है राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान
राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान मध्य प्रदेश शासन द्वारा हिन्दी सिनेमा के क्षेत्र में निर्देशन, अभिनय, पटकथा और गीत लेखन के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रदान किया जाता है. मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग ने उत्कृष्टता और सृजन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने की अपनी सुप्रतिष्ठित परम्परा का अनुसरण करते हुए 'राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान' देने की शुरुआत की है.
इन कलाकारों को मिला सम्मान
गौरतलब है कि अब तक राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान फ़िल्म जगत से जुड़े 22 लोगों को अलग-अलग कैटेगरी के लिए मिल चुका है. जिनमें ऋषिकेश मुखर्जी,नसीरूद्दीन शाह,गुलजार, कैफी आजमी, बीआर चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, गोविंद नहलानी, जावेद अख्तर, श्याम बेनेगल, शत्रुध्न सिन्हा, मनोज कुमार, गुलशन बावरा, सई परांजपे और प्रियदर्शन वहीदा रहमान शामिल है. लेकिन अब तक गायन के लिए किसी को भी ये सम्मान नहीं मिला है.