(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: विदिशा पहुंचकर क्यों रो पड़े पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान?
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को विदिशा पहुंचे. यहां कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. महिलाओं के बीच मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री अपनी आंसू पोछते नजर आए.
Shivraj Singh Chauhan News: मध्य प्रदेश के विदिशा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रो पड़े. महिलाओं की भीड़ में मौजूद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को चश्मा उतारकर अपने आंसू पोछते नजर आए. दरअसल विदिशा पहुंचने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्वागत में बड़ी संख्या में उमड़ी महिलाओं ने शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में नारे लगाए.
विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर परिसर महिलाओं के 'बहनों का भाई कैसा हो शिवराज भईया जैसा हो, शिवराज जी तुम राज करो जैसे नारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा. अनेक महिलाए शिवराज सिंह चौहान से मिलकर बिलख उठी तो शिवराज सिंह भी भावुक हो गए और उसकी आंखों से भी आंसू झलक पड़े. पूर्व सीएम आंसू पोंछते नजर आये.
View this post on Instagram
अब बदल जाएगा शिवराज सिंह चौहान का ठिकाना
मध्य प्रदेश के बुदनी विधानसभा से एमएलए और साढ़े 16 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान का अब पता बदल जाएगा. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को नए सीएम मोहन यादव के लिए सीएम हाउस को खाली करना होगा. शिवराज सिंह चौहान का अब नया ठिकाना भोपाल के रिंग रोड स्थित बंगला होगा. बताया जा रहा है कि दो बंगलों को जोड़कर इस बंगले को तैयार किया जा रहा है.
पहले भी लाडली बहनों से मिलकर भावुक हुए शिवराज
बता दें कि मध्य प्रदेश में नए सीएम के नाम का एलान होने के एक दिन बाद (मंगलवार) पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने लाडली बहनें पहुंचीं. इस दौरान बहनें शिवराज सिंह चौहान से गले लगकर फूट-फूट कर रोते दिखीं. इन बहनों को रोता देख पूर्व सीएम भी भावुक नजर आए. वहीं विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद शिवराज सिंह ने खुद यह स्पष्ट कर दिया था कि वह सीएम पद की रेस में नहीं हैं और मेरा पद मामा का है.
'मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा'
मध्य प्रदेश-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के नाम के एलान के बीच तीनों राज्यों के दिग्गज मंत्री आलाकमान से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हुए थे. इस पर शिवराज सिंह चौहान से भी सवाल किया गया था कि क्या वो भी दिल्ली जाएंगे? इस पर पूर्व सीएम शिवराज ने जवाब दिया, 'एक बात मैं विनम्रता के साथ कह देना चाहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने से पहले मैं मरना पसंद करूंगा.'
ये भी पढ़ें: CM की कुर्सी से हटने के बाद ट्रैक्टर की सीट पर बैठे शिवराज, चने की बुआई का शेयर किया वीडियो