Indore News: मध्य प्रदेश की रणजी टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी अशोक जगदाले का सोमवार को इंदौर में 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी है. जगदाले के छोटे भाई और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने बताया कि उनके बड़े भाई अशोक जगदाले रविवार देर रात नाक से खून बहने के बाद बेसुध हो गए थे और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आंतरिक रक्तस्राव से उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके.


कई हस्तियों ने जताया शोक
अशोक जगदाले ने 76 प्रथम श्रेणी मैचों में चार शतकों के साथ 2,954 रन बनाए थे और 182 विकेट भी झटके थे. क्रिकेट इतिहास के जानकार सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने कहा, 'जगदाले मध्यप्रदेश के बेहतरीन हरफनमौला क्रिकेटरों में से एक थे. पहले वह दाएं हाथ से फिरकी गेंद फेंकते थे और बाद में उन्होंने मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में राज्य की टीम को अपनी सेवाएं दीं.' संजय जगदाले ने याद किया कि एक बार जब सेंट्रल जोन की टीम दलीप ट्रॉफी जीती, तो इसमें जगदाले और सलीम दुर्रानी के हरफनमौला प्रदर्शन का बड़ा हाथ था. जगदाले के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई हस्तियों ने शोक जताया है.






Bhopal News: भोपाल-जबलपुर हाईवे टूटने पर सरकार सख्त, ईजीनियर सस्पेंड, बनाने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्टेड


सीएम ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि क्रिकेटर और चयन समिति के सदस्य रहे, संजय जगदाले के भाई, पूर्व क्रिकेटर अशोक जगदाले के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि.


Sawan 2022: भगवान शिव को आखिर क्यों इतना प्रिय है बेलपत्र? जानें इसके पीछे की ये पौराणिक कथा