Ladli Bahana Yojana Scheme: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने जन्मदिन यानि 5 मार्च को प्रदेश की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को सौगात देने जा रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह द्वारा की गई लाडली बहना की घोषणा के लिए फार्म भरने की शुरुआत 5 मार्च से होने जा रही है. सीएम के जन्मदिन के मौके पर राजधानी भोपाल में मेगा इवेंट आयोजित होने जा रहा है. इस इवेंट में प्रदेश की लाखों महिलाएं शामिल होंगी.


दरअसल, चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को कुछ न कुछ दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब प्रदेश की महिलाओं को सीएम चौहान मासिक एक हजार रुपए देने जा रहे हैं. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन का अवसर चुना है. प्रदेश में 5 मार्च यानी सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर लाडली बहना योजना के फार्म भरे जाएंगे. इसे लेकर राजधानी भोपाल में एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. इस आयोजन में प्रदेश भर से लाखों की तादाद में महिलाएं शिरकत करेंगी.
 
लाभ लेने की यह हैं शर्तें
लाडली बहना योजना के लिए गाइडलाइन भी तय हो गई है. गाइडलाइन के मुताबिक निम्न या मध्यमवर्गीय परिवार की बहनों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है, उन्हें 1000 रुपये महीने पेंशन के रूप में दिए जाएंगे. सबसे खास बात यह है कि इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की एक करोड़ बहनों को मिल सकता है. शर्तों के मुताबिक यह भी कहा गया है कि वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. इन दो शर्तों के साथ ग्रामीण इलाकों की पात्रता की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे मध्य प्रदेश में 5 मार्च से महिलाओं के फार्म भरे जाएंगे.


इन दस्तावेजों की जरुरत
मार्च महीने में लाडली बहना योजना को लेकर आवेदन फार्म भरवाए जाएंगे, इसे लेकर कुछ और दस्तावेजों की भी आवश्यकता रहेगी. योजना का लाभ लेने के लिए महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए, इसके अलावा आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक के खाते की जानकारी, बिजली का बिल, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है. बता दें कि इस योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा. प्रदेश के 51 हजार 455 राजस्व गांव में पांच मार्च से यह अभियान चलेगा.


ये भी पढ़ें


Ladli Bahana Yojana की गाइडलाइन जारी, इन महिलाओं को 1000 रुपये महीना देगी शिवराज सरकार