Damoh Triple Murder: दमोह ट्रिपल मर्डर केस में चार गिरफ्तारी,मायावती ने लगाया दलितों पर अत्याचार का आरोप
Damoh Murder: दमोह में दिवाली की रात को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 4 अन्य सहआरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Damoh Triple Murder Case: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में दिवाली (Diwali 2022) के दिन तिहरे मर्डर (Tripla Murder) से राजनीति गरमाई हुई है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने इस घटना को लेकर शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan) को घेरा और प्रदेश में दलित अत्याचार का मुद्दा उठाया है. इस घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी जगदीश पटेल समेत उसके चार अन्य सह आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी जगदीश पटेल एक निजी फर्म में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है. पूछताछ में उसने बताया है कि पीड़ित पक्ष का मानक अहिरवार अभद्र तरीके से उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था, जिसके कारण मंगलवार को दोनों परिवारों के बीच बहस हुई. मानक ने उसकी पत्नी का यौन उत्पीड़न किया था इसलिए उसने इस तिहरे हत्याकांड का इसी का बदला लेने के लिए अंजाम दिया था. दमोह के पुलिस अधीक्षक डी.आर. तेनिवार ने मीडिया से कहा कि अभी तक किसी अन्य हथियार के इस्तेमाल का कोई सबूत नहीं मिला है. जगदीश ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई थी.
दिवाली पर हुई थी माता-पिता और बेटे की हत्या
दरअसल दीपावली के दिन दमोह के देवनार गांव में रहने वाले घमंडी अहिरवार(60 वर्ष), राजप्यारी अहिरवार (58 वर्ष) और उनके बेटे मानक लाल अहिरवार (30 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मानक का छोटा भाई महेश घायल है, जो दमोह जिला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार शाम को मुख्य आरोपी जगदीश पटेल समेत उसके चार अन्य सहआरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया,जबकि तीन अन्य फरार बताए जा रहे हैं.
मायावती ने शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
इस घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ अब इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मायावती ने हाशिए पर रहने वाले समुदायों के खिलाफ अत्याचार को रोकने में विफल रहने के लिए शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- Bhopal News: वीआईपी टोल पर शराबी युवकों ने की चाकूबाजी, तीन कर्मचारी हुए घायल, एक की हालत गंभीर