Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रविवार को गमगीन करने वाली घटना सामने आई. यहां तलाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. बच्चों के शवों के पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. 


दरअसल, ये कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैगवां के छपरा हार में रविवार को दिल दहला चार बच्चों की देने वाला हादसा घटित जिससे हुई. गांव के छपरा हार में तालाब में चार बच्चों के मृत शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना की जानकारी स्लीमनाबाद पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए स्लीमनाबाद अस्पताल भिजवाया. 


डूबने से हुई मौत
स्लीमनाबाद थाने की उपनिरीक्षक नेहा मौर्य ने बताया कि नैगवां के छपरा हार में तालाब में चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हुई है. मृत बच्चों की पहचान शशिप्रताप सिंह पिता गजराज सिंह (उम्र 14 वर्ष), मयंक सिंह यादव पिता काशीराम यादव (उम्र 13 वर्ष), शौर्य सिंह पिता अवधेश सिंह (उम्र 13 वर्ष) और धर्मवीर वंशकार पिता रामकुमार उम्र (11 वर्ष) बताए जाते है, जो सभी ग्राम नैगवां निवासी है. घटना के तुरंत बाद मृतकों के शवों को प्राथमिक उपचार हेतु स्लीमनाबाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


देर तक नहीं लौटे तो हुई खोजबीन
परिजनों  ने बताया कि रविवार का दिन था. चारों बच्चे खेलने के लिए घर से सुबह 10 बजे निकले थे, लेकिन जब देर शाम 4 बजे तक घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गई. पास के छपरा हार में 300 एकड़ भूमि पर बड़े जलाशय का निर्माण हो रहा है. तालाब के पास साइकिल में बच्चों के कपड़े रखे दिखे. तालाब में ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. यहां एक के बाद एक चार बच्चों के शव मिले. शवों को तालाब से बाहर निकाला गया. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया.


ये भी पढ़ें


MP News: आयुष्मान योजना के तहत 'मुर्दों' का चल रहा था इलाज, CAG रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा