Datia News: भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान हादसा, तालाब में डूबने से चार नाबालिगों की मौत
MP News: पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनमें से चार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन लड़कियां भी शामिल हैं.
![Datia News: भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान हादसा, तालाब में डूबने से चार नाबालिगों की मौत MP News Four minors died due to drowning in pond during immersion of Lord Ganesha idol in Datia Datia News: भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान हादसा, तालाब में डूबने से चार नाबालिगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/ba8a34a511ab9f157ad51fdccfe36f1a1691984158251304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान एक तालाब में डूबने से चार नाबालिगों की मौत हो गई, जबकि तीन को बचा लिया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दो नाबालिगों की हालत गंभीर है, उनका इलाज चल रहा है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना निरावल बिदानिया गांव में चल रहे 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान मंगलवार शाम को हुई. कुछ बच्चे एक मूर्ति के विसर्जन के लिए तालाब पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने सात बच्चों को तालाब में डूबते देखा तो पुलिस को सूचित किया.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनमें से चार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन लड़कियां भी शामिल हैं. मृतकों की उम्र 14 से 16 साल के बीच है. शर्मा ने बताया कि बचाए गए तीन नाबालिगों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
चार बच्चों की मौत
जानकारी के मुताबिक दतिया के सिविल लाइन थाना इलाके के निआऊल बड़ेनिया में सिद्ध बाबा मंदिर परिसर के कुंड में ये हादसा हुआ. इस कुंड में मूर्ति विसर्जन करने के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई जिनमें 14 वर्षीय अंश पाल, 15 वर्षीय प्रतिज्ञा पाल, 16 वर्षीय कृष्णा पाल और 15 वर्षीय आस्था की डूबने के कारण मौत हो गई.
एक को बचाने के चक्कर में कई डूबे
घटनास्थल पर मौजूद के चश्मदीद ने बताया कि मंदिर के कुंड में बच्चे मूर्ति विसर्जित कर रहे थे, इसी दौरान एक बच्चा भागकर आया और उसने बताया कि मूर्ति विसर्जित करते समय कुछ बच्चे डूब गए. जब वहां जाकर देखा तो कई बच्चे कुंड में थे. चश्मदीद ने आगे बताया कि पहले एक बच्चा डूबा था, जिसे बचाने के चक्कर में कई और बच्चे डूब गए. हालांकि उनमें से कुछ बच्चों को बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें
MP News: पति को माता-पिता से अलग रखना क्रूरता, अदालत ने इस आधार पर किया तलाक मंजूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)