Jabalpur Corona Cases: चुनावी शोरगुल के बीच जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते आंकड़े लगातार चौंका रहे हैं. रविवार को कोरोना से पीड़ित एक और मरीज की मौत का मामला भी सामने आया. जून में यह कोरोना से होने वाली चौथी मौत है. इसके साथ ही शहर में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का सरकारी आंकड़ा 800 हो गया है. डॉक्टरों की सलाह है कि कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकाल का पालन सभी को करना चाहिए.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें लोग
स्वास्थ विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को शहर में कोरोना के 7 नए पॉजिटिव केस मिले, जबकि 7 मरीजों को ठीक हो जाने पर अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया. नए मामलों के साथ जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 40 हो गई है. इसी के साथ कोरोना कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 7 हजार 575 हो गई है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण की रफ्तार भले ही अभी कम है, लेकिन लोगों को सावधानी रखनी चाहिए और कोरोना के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना चाहिए.
अधिकारियों ने कहा कि कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक चुनावी माहौल में भीड़भाड़ बढ़ने से भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. लोगों को अभी भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचना चाहिए और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए कोरोना संक्रमण जानलेवा साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
Indore News: निकाय चुनाव की वजह से झंडा-बैनर व्यापारियों के धंधे में आई तेजी, ग्राहकों की लगी भीड़