Bangladeshi Citizen Arrested: मध्य प्रदेश के इंदौर में विदेशी लड़कियों से देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है. इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश की युवतियों को मानव तस्करी के जरिए भारत भेजकर उनसे देह व्यापार कराया जाता था. इस गिरोह के सरगना पर कार्रवाई करते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगा दिया.
भारत की सुरक्षा के लिए खतरा
अधिकारी ने बताया कि इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बांग्लादेशी नागरिक 42 साल के तफज्जुर मामून को रासुका लगा दिया है. वह इस समय स्थानीय जेल में बंद है. उन्होंने कहा है कि यह व्यक्ति भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है. अधिकारी के मुताबिक, विजय कुमार, आमरूल और विमल दत्त की फर्जी पहचान वाला मामून मुंबई से गिरोह चलाता है. उसने करीब 25 साल पहले बांग्लादेश से भारत की सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद झूठे नाम से पहचान पत्र बनवा लिए थे.
देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजता था लड़कियां
अधिकारी ने बताया कि बिते 10 साल में तफज्जुर मामून का गिरोह बड़ी तादाद में बांग्लादेशी युवतियों को अवैध तौर पर सरहद पार कराते हुए देह व्यापार के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में भेज चुका है. इंदौर के संयोगितागंज थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि बांग्लादेशी महिलाओं को वेश्यावृत्ति में धकेलने के मामले में स्थानीय पुलिस ने मामून को नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह इस प्रकरण में जमानत मिलने के बाद जेल से एक जून को छूट गया था. थाना प्रभारी ने बताया, "इंदौर पुलिस ने एक गवाह को धमकाने के मामले में मामून को पांच जून को फिर से गिरफ्तार कर लिया था. वह फिलहाल शहर के केंद्रीय जेल में बंद है."