Bhopal News: धूमधाम से मनाया जाएगा भोपाल गौरव दिवस, 31 मई से 5 जून तक होगा समारोह, जानिए पूरा कार्यक्रम
MP News: भोपाल जिला प्रशासन में एक जून को गौरव दिवस के रूप में मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इस गौरव दिवस का कार्यक्रम छह दिनों तक चलेगा. यहां जानिए किस दिन होगा कौन सा आयोजन.
![Bhopal News: धूमधाम से मनाया जाएगा भोपाल गौरव दिवस, 31 मई से 5 जून तक होगा समारोह, जानिए पूरा कार्यक्रम MP News Gaurav Divas will be celebrated in Bhopal on June 1ANN Bhopal News: धूमधाम से मनाया जाएगा भोपाल गौरव दिवस, 31 मई से 5 जून तक होगा समारोह, जानिए पूरा कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/84d743f0812138643ac3d9536f8f20f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal Gaurav Divas: भोपाल का जिला प्रशासन 1 जून को गौरव दिवस (Bhopal Gaurav Divas) के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है. गौरव दिवस के इस मौके पर पूरे सप्ताह कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है. खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भोपाल में होने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है. आपको बता दें कि 1 जून 1949 को ही भोपाल रियासत का भारतीय संघ में विलय हुआ था. पिछले दिनों ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि 1 जून को भोपाल का गौरव दिवस मनाया जाएगा.
कल से शुरू हो जाएंगे कार्यक्रम
भोपाल जिला प्रशासन भोपाल रियासत के भारतीय संघ में विलय दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के तरह भोपाल गौरव दिवस पर सप्ताह भर सांस्कृतिक कार्यक्रम फूड फेस्टिवल, स्टार्टअप कॉन्क्लेव जैसे आयोजन करने की तैयारी हो रही है. इस गौरव दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत कल 31 मई से हो जाएगी. वहीं यह कार्यक्रम 5 जून को नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता और नेचर वॉक के आयोजन के साथ होगा समाप्त होगा.
6 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
भोपाल गौरव दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत 31 मई के राजा भोज और रानी कमलापति की शोभायात्रा से शुरू होगी. 1 जून को भोपाल के विकास कार्यों की फोटो प्रदर्शनी के साथ-साथ कैलाश खेर अग्नि बैंड और कबीर बैंड द्वारा संगीतमय प्रस्तुति, 2 जून को भोपाल के बड़े तालाब पर राजा भोज म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण, 3 जून को स्मार्ट सिटी द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में स्टार्टअप कॉन्क्लेव और बिट्टन मार्केट ग्राउंड में फूड फेस्टिवल, 4 जून को भोपाल गौरव दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन इसके साथ ही शाम को रविंद्र भवन में विलीनीकरण की नाट्य प्रस्तुति, 5 जून को भोपाल वन विहार में नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं नेचर वॉक का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)