MP News: पहाड़ों की परी कही जाने वाली गौरी अरजारिया (Gauri Arjaria) ने एक बार फिर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर गौरी ने उत्तराखंड में 18 हजार फीट ऊंचे दुर्गम पहाड़ चंद्रशिला की चोटी (Chandrashila Peak) पर चढ़कर तिरंगा लहराने के साथ राष्ट्रगान (National Anthem) गाया. गौरी ने अद्भुत पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. अब गौरी का आगे लक्ष्य एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराने का है. गौरी मध्य प्रदेश की हीरा नगरी (Diamond City of Madhya Pradesh) यानी पन्ना (Panna) जिले के सिमरिया गांव की रहने वाली है. पन्ना की बेटी के पिता किसान और मां गृहिणी हैं.


पर्वतारोही गौरी की सफलता पर बधाई देनेवालों का तांता


पर्वतारोही (Climber) गौरी की सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पन्ना जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बधाई दी है. इससे पहले गौरी के नाम कई रिकॉर्ड हैं. देश के नामचीन पहाड़ों पर तिरंगा फहरा चुकी गौरी ने पश्चिम बंगाल में स्थित रेनोक को फतह किया था. पिछले साल 26 जनवरी को उत्तराखंड में केदारनाथ के पहाड़ (Kedarnath Mountain) को भी सबमिट किया था. अक्टूबर 2021 में विधान चंद्र राय पर्वत की चोटी पर चढ़ाई की थी.




सबसे ऊंचे पहाड़ पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराना लक्ष्य


गौरी का लक्ष्य दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराना है. विश्व के सबसे ऊंचे पहाड़ की चोटी पर तिरंगा लहराकर राष्ट्रगान गाकर गौरी देश का नाम रोशन करना चाहती हैं. एवरेस्ट की चोटी पर भी तिरंगा फहराने का मंसूबा है. जिला प्रशासन ने गौरी को पन्ना की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर बनाया है. गौरी ने 26 जनवरी को जिले और प्रदेश वासियों की तरफ से चंद्रशिला पीक पर झंडा फहराकर राष्ट्रीय पर्व मनाया है.