Jabalpur: जबलपुर रेल मंडल के नक्शे में एक नया स्टेशन (Station) और जुड़ गया है. यह स्टेशन कटनी और मैहर के बीच घुनवारा गांव में रेलवे द्वारा बनाया गया है. इस रेल लेबल हाल्ट स्टेशन के बन जाने से अब जबलपुर मंडल में स्टेशनों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है. सतना के सांसद गणेश सिंह (Ganesh Singh) ने सोमवार को फीता काटकर स्टेशन का लोकार्पण किया.इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्मित स्टेशन पर कटनी से सतना के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन के ठहराव का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.


लंबे इंतजार के बाद बना स्टेशन
इस अवसर पर सांसद सिंह ने अपने संबोधन में जबलपुर रेल मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं में की जा रही वृद्धि के लिए हर्ष व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि  लंबे इंतजार और पत्राचार के बाद रेलवे द्वारा यहां पर हाल्ट स्टेशन बनाया गया है.अब आसपास के ग्रामीणों को बड़े शहरों में आने-जाने की सुविधा हो गई है,जो कि यहां के निवासियों को विकास की ओर ले जायेगी.रेलवे की यह सुविधा पूरे क्षेत्र के  लिए वरदान साबित होगी. इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमितोज बल्लभ, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन, एरिया मैनेजर आशीष रावलानी के साथ ही क्षेत्रीय रेल उपभोकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य संजय राय, बलिराम  जिज्ञासी, ग्राम प्रधान  गोविंद मिश्रा, सुजीत शिवहरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे.


आपको बता दें कि इससे पहले जबलपुर में कुल 110 स्टेशन थे. अब घुनवारा गांव में हॉल्ट स्टेशन बनने के बाद अब जबलपुर रेल मंडल में कुल स्टेशनों की संख्या 111 हो गई है. घुनवारा गांव में हॉल्ट स्टेशन बनाने का काम लंबे समय से चल रहा था. अब आखिरकार यहां स्टेशन बना दिया गया है. इस स्टेशन के बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.


यह भी पढ़ें:


Ujjain News: महाकाल के आंगन में भस्म आरती से महाशिवरात्रि पर्व की हुई शुरूआत, दर्शन के लिए भक्तों की लगी लंबी कतार


Jabalpur News: यूक्रेन से जबलपुर लौटी छात्रा ने बताया, भारत के तिरंगे ने रक्षा कवच का काम किया