(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gwalior News: शादी के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर BSF एकेडमी पहुंची युवती, पूरा मामला बेहद हैरान करने वाला है
ग्वालियर जिले में असली शादी के लिए नकली नौकरी का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर की एक लड़की ने ससुराल वालों की शर्त पूरी करने के लिए BSF का फर्जी नियुक्ति पत्र बनवा लिया.
Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में असली शादी के लिए नकली नौकरी का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर की एक लड़की ससुराल वालों की शर्त पूरी करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) अकादमी,टेकनपुर में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर प्रशिक्षण लेने पहुंच गई थी. बीएसएफ की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यह मामला थोड़ा रोचक लेकिन सामाजिक व्यवस्था पर चोट करने वाला है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोल्हापुर (महाराष्ट्र) निवासी सनमति क्षिप्रे 21 फरवरी को बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर असिस्टेंट कमांडेंट का प्रशिक्षण लेने पहुंची थी.नियुक्ति पत्र पर डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल बीएसएफ डी के उपाध्याय के हस्ताक्षर थे,लेकिन उपाध्याय वर्ष 2012 में सेवानिवृत्त हो चुके थे.इससे बीएसएफ अधिकारियों को शंका हुई तो वह युवती को लेकर समीप के आंतरी पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.
यहां युवती ने पहले गुमराह करते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने उससे ढाई तोला सोना व 20 हजार रुपये लेकर नियुक्ति पत्र दिया है. इसकी पड़ताल करने ग्वालियर पुलिस कोल्हापुर पहुंची.यहां युवती नियुक्ति पत्र देने वाले युवक के बारे में कुछ नहीं बता सकी तो पुलिस को युवती पर शक हुआ.पूछताछ की गई तो युवती ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया साफ्टवेयर की मदद से उसने चयन सूची को एडिट कर नाम जोड़ लिया था.
ससुराल पक्ष की शर्त पूरी करने के लिए बनवाया फर्जी नियुक्ति पत्र
ग्वालियर के आंतरी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि युवती की जहां शादी होने वाली थी,उस ससुराल पक्ष की शर्त थी कि वह बेटे का विवाह अधिकारी लड़की से करेंगे.ससुराल वालों की यह शर्त पूरी करने के लिए उसने फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने की कोशिश की.युवती ने स्वीकार किया कि उसने ही फर्जी नियुक्ति पत्र बनाया था.इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: