Jabapur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में 23 साल की एक युवती की आत्महत्या पुलिस के लिए मिस्ट्री बनी हुई है. युवती ने मंगलवार को अपने घर से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर शहर की 13वीं मंजिल की सबसे ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती की शिनाख्त कर ली गई है लेकिन परिजनों के शोक में होने के कारण फिलहाल उनसे आत्महत्या की वजहों के बारे में पुलिस कोई जानकारी नहीं ले सकी है.
13वीं मंजिल से कूदकर दी जान
गोरखपुर थाना क्षेत्र में बंदरिया तिराहे के पास स्थित बहुमंजिला इमारत ओजस इम्पीरिया की 13वीं मंजिल से मंगलवार की शाम एक युवती ने छलांग लगा दी. युवती बिल्डिंग के शेड से टकराते हुए जमीन पर गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवती के गिरने की आवाज सुनकर वहां के रहवासी घरों से बाहर निकल आए थे. घटना से आसपास हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की. देर रात मृतका की पहचान प्रेमनगर पोस्ट ऑफिस के पीछे मदन महल निवासी हर्षिता वासवानी (उम्र 23 वर्ष) के रूप में की गई है.
टीआई अरविंद चौबे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ओजस एम्पीरिया में युवती के सुसाइड करने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लगने पर परिजन देर रात थाने पहुंचे थे. परिजनों द्वारा युवती की पहचान मदन महल में प्लाईबोर्ड का व्यापार करने वाले सतीश वासवानी की पुत्री हर्षिता वासवानी के रूप में की गई.
जयपुर से किया था ग्रेजुएशन
पुलिस को परिजनों ने बताया कि हर्षिता करीब एक साल पहले जयपुर से साइकोलॉजी में ग्रेजुएट की पढ़ाई करके लौटी थी. शाम को पिता व भाई देवांश दुकान पर थे. घर पर हर्षिता की मां की तबियत खराब होने के कारण सो रही थी. उसी दौरान बिना बताए ही हर्षिता घर से निकली थी.
शेड से टकराकर जमीन पर गिरी युवती
ओजस एम्पीरिया में लगे सीसीटीवी में हर्षिता शाम 4.45 बजे अपार्टमेंट में दाखिल होते और लिफ्ट से ऊपर जाते हुए दिखाई दे रही है. पुलिस के मुताबिक युवती सीधे ए ब्लॉक की लिफ्ट के पास पहुंची. लिफ्ट से वह 13वीं मंजिल में पहुंची और यहां से नीचे छलांग लगा दी. एक शेड से टकराकर वह सीधे जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई.
युवती ने पीछे मुड़कर देखा
पुलिस द्वारा इमारत में लगे सीसीटीवी की जांच करने पर पता चला कि युवती रामपुर चौक की तरफ से आई थी. गेट के अंदर प्रवेश करते हुए उसने पीछे मुड़कर देखा भी था. पुलिस इस फुटेज की बारीकी से पड़ताल करके यह पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि युवती का कोई पीछा तो नहीं कर रहा था. पुलिस के लिए सुसाइड का यह केस अभी मिस्ट्री बना हुआ है. पुलिस परिवार वालों के बयान के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कर रही है.
ये भी पढ़ें