Global Investors Summit 2023: इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से, PM मोदी करेंगे शुभारंभ, इतने देशों के प्रतिनिधिमंडल आएंगे
MP Global Investors Summit 2023: इंदौर में होने रही इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे.इसमें 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, वाणिज्य दूतावास और राजनयिक भाग लेंगे.
इंदौर: देश के दिल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (MP Global Investors Summit 2023) का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) में किया जाएगा. प्रदेश संभावित निवेशकों के लिए राज्य की क्षमताओं का विकास, निवेश के माहौल और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए विकास का एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है.
कौन कौन से नेता करेंगे संबोधित
7वें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे. वो इसे संबोधित भी करेंगे. सत्र में सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति भी शामिल होंगे. उनका संबोधन भी होगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर भी समिट को संबोधित करेंगे. केंद्रीय वाणिज्यिक और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का वर्चुअल संबोधन होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समिट को संबोधित करेंगे.
समिट के पहले दिन आठ समांतर सत्र होंगे. दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक चार समांतर सत्र और चार से साढ़ें पांच बजे तक अगले चार सत्र होंगे. इसके बाद दोपहर 2 से 3.30 बजे के सत्र में एग्रीकल्चर, फूड एवं डेयरी प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल्स, मेडिकल डिवाइसेस एण्ड हेल्थकेयर, अपोरचुनिटीज इन नेचुरल गैस एवं पेट्रो केमिकल सेक्टर, रिन्युएवल एनर्जी एवं टेक्सटाइल एवं गारमेंटस विषय पर थेमेटिक एवं सेक्टोरल सत्र शामिल है. जिसके बाद शाम 4 से 5.30 बजे तक के थेमेटिक एवं सेक्टोरल सत्र में आईटी एवं ईएसडीएम, टूरिज्म और लॉजिस्टिक एवं वेयर हाउसिंग, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं मोबिलिटी एवं ऑटोमाबाइल एवं आटो कम्पानेन्टस विषय शामिल हैं.
कितने देशों के प्रतिनिधिमंडल आएंगे
इंदौर में होने रही इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे.इसमें 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, वाणिज्य दूतावास और राजनयिक भाग लेंगे.जीआइएस के अंतरराष्ट्रीय मंडप में नौ भागीदार देश और 14 अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन अपने देशों के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन करेंगे. समिट में राज्य के निर्यातकों को संभावित विदेशी खरीददार से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा.
जिन प्रमुख उद्योगपतियों ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने की सहमति दी है, उनमें कुमार मंगलम बिड़ला, नोएल टाटा, नादिर गोदरेज, पुनीत डालमिया और अजय पीरामल सहित भारत के 500 से अधिक प्रमुख उद्योगपति शामिल हैं.कार्यक्रम में फार्मा, आईटी, ऑटोमोबाइल, कपड़ा, वस्त्र, रसायन, सीमेंट, खाद्य प्र-संस्करण, रसद, पेट्रोकेमिकल, पर्यटन, नवकरणीय ऊर्जा, सेवाओं आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी होगी.
क्रेता-विक्रेता मीट का भी आयोजन
समिट के दौरान राज्य के एमएसएमई को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने और राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए क्रेता-विक्रेता मीट का आयोजन किया जा रहा है.इसमें मुख्य रूप से यूएसए, कनाडा, इंग्लैंड, जापान, इजराइल, नीदरलैंड, सिंगापुर, थाईलैंड, कंबोडिया, बांग्लादेश और अफ्रीकी देशों के खरीदार शामिल हैं. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों जैसे फार्मास्युटिकल,टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग, कृषि और आईटी सेवाओं के 1500 से अधिक निर्यातक सहभागिता करेंगे.
प्रदर्शनी में एक समर्पित मध्य प्रदेश पवेलियन होगा,जो औद्योगिक बुनियादी ढाँचे, मौजूदा और आगामी औद्योगिक पार्कों, प्रमुख निवेश परियोजनाओं को प्रदर्शित करेगा. राज्य के विभिन्न पहलुओं जैसे विरासत, संस्कृति, वन्य-जीवन आदि को भी कवर करेगा. प्रमुख कंपनियां फार्मा, आईटी, ऑटोमोबाइल्स, टेक्सटाइल्स, गारमेंट्स, केमिकल्स, सीमेंट, फूड प्रोसेसिंग आदि विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी.
औद्योगिक प्रदर्शनी में क्या नजर आएगा
औद्योगिक प्रदर्शनी में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों को प्रदर्शित करने के लिए 100 से अधिक उद्योगों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे. प्रतिभागियों को सूचित करने के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) रोबोट भी होंगे.राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करने के लिए एक सांस्कृतिक क्षेत्र भी बनाया जाएगा.इसमें स्थानीय और जनजातीय कला जैसे गोंड पेंटिंग,भील पेंटिंग,जरी-जरदोजी,जूट,बाग प्रिंट,बाटिक प्रिंट,गुड़िया,बांस कला, घंटी कारीगरों द्वारा धातु शिल्प और हथकरघा जैसे चंदेरी और महेश्वरी वस्त्रों आदि का प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें