Guna Crime News: जमीनी विवाद में दंबगों ने दिखाई क्रूरता, डीजल डालकर महिला को जिंदा जलाया
Guna में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीनी विवाद में कुछ दंबगों ने महिला को डीजल डालकर जिंदा जला दिया. इस हादसे में महिला का शरीर 80 फीसदी से ज्यादा जल गया है.
Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के बमोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनोरा में दर्दनाक वारदात ने दिल दहला दिया है. गांव में निवास करने वाली सहरिया समाज की महिला रामप्यारी बाई को तीन उपद्रवी दबंगों ने डीजल डालकर जिंदा जला दिया. महिला जलते हुए आसपास के लोगों को पुकारती रही लेकिन दबंगों के डर के कारण कोई मदद के लिए आगे नहीं आया.
जमीनी विवाद में महिला को जिंदा जलाया
गुना के धन ओरिया गांव में जमीनी विवाद के चलते सहरिया समाज की एक महिला को गांव के ही दबंगों ने जिंदा जला दिया. इस संबंध में जब मीडिया ने महिला के पति से बातचीत करना चाहिए तो जानकारी प्राप्त हुई की रामप्यारी भाई पत्नी अर्जुन सहेलियां दोपहर के समय बोवनी का काम कर रहे थे. तभी गांव के दबंग हनुमत श्याम और प्रताप धाकड़ खेत पर पहुंचे और महिला के साथ विवाद करने लगे क्योंकि कुछ महीने पूर्व ही तहसील से महिला और उसके पति को यह जमीन अतिक्रमण मुक्त कराकर प्रशासन ने सौंपी थी. जो पहले दबंगों के कब्जे में थी इसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ और इसके बाद दबंगों ने महिला को डीजल डालकर जिंदा जला दिया.
80 फीसदी जली महिला
जब महिला का पति खेत पर पहुंचा तो लगभग महिला 80 फ़ीसदी से अधिक जल चुकी थी इसके बाद पति ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाने का प्रबंध किया. लेकिन तब तक मामला बिगड़ चुका था महिलाओं को भोपाल रेफर किया गया महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला के पति ने बताया कि महिला के पति ने बताया कि घटना से डेढ़ घंटे तक प्रशासन और ग्रामीणों में से किसी ने कोई मदद नहीं की है.
एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
वहीं इस घटना पर प्रशासन का कहना है कि कार्यवाही की जा रही है एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. एक आरोपी फरार है सूत्रों की मानें तो की विवाद 2 महीने पहले प्रारंभ हुआ था. इस संबंध में एसडीएम वीरेंद्र बघेल से बातचीत की तो कहा कि उन्होंने 6 मई को दबंगों के कब्जे से 6 बीघा जमीन मुक्त कराकर अर्जुन सहरिया को सौंपी थी और उनकी बोनी भी करवाई थी. अर्जुन सहरिया का आरोप है कि दबंग लगातार उन्हें परेशान करते रहे हैं उनकी गेहूं की फसल भी दबंगों द्वारा की गई थी लेकिन पुलिस विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की.
यह भी पढ़ें: