MP News : मध्य प्रदेश के 87 सरकारी स्कूलों को मिले प्रिंसिपल, स्कूली शिक्षा विभाग ने जारी किए पोस्टिंग के आदेश
MP News: शिक्षा के स्तर को और सुधारने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सीएम राइज स्कूल चालू किए हैं. इनकी संख्या करीब 275 है. ऐसे 5 स्कूलों के लिए भी प्रिंसिपल नियुक्त किए गए हैं
एमपी न्यूज: मध्य प्रदेश में 13 जून से शुरू होने वाले नए शिक्षण सत्र को लेकर शिवराज सरकार ने 87 प्रिंसिपल की पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए हैं. स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी होने के बाद इसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है. जहां पर प्राचार्य की पोस्टिंग की गई है, उसमें 5 सीएम राइज स्कूल भी शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से 2 सालों से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसी बीच शिक्षा का स्तर और सुधारने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सीएम राइज स्कूल चालू किए हैं. इनकी संख्या 275 के आसपास है. पूर्व में सीएम राइज स्कूल में 113 प्रिंसिपल की पोस्टिंग की जा चुकी है. अब एक बार फिर नया आदेश जारी हुआ है. स्कूल शिक्षा विभाग ने 87 प्रिंसिपल की पोस्टिंग की है.
गैर सरकारी कामों पर लगा प्रतिबंध
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में सीएम राइज स्कूल को लेकर प्रदेश के सभी कलेक्टरों को आदेश भी जारी कर चुके हैं. उन्होंने आदेश में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि सीएम राइज स्कूलों में गैर शैक्षणिक काम नहीं होंगे. स्कूली शिक्षा मंत्रालय की ओर से आदेश जारी होने के बाद अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी इन स्कूलों का उपयोग नहीं हो सकेगा.
मुख्यमंत्री खुद करेंगे स्कूलों की मॉनिटरिंग
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों का ढर्रा सुधारने के लिए सीएम राइज स्कूलों की नींव रखी गई है. मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना की मानिटरिंग भी वे खुद करेंगे. यही वजह है कि स्कूलों मे बेहतर इंतजाम करने के दावे किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
हाई कोर्ट ने 15 साल पुराने वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट पर दिया बड़ा फैसला, जानें कितनी राहत मिली