Jabalpur News: कामचोर सरकारी कर्मचारियों पर अब होगी सख्ती, ड्यूटी से गायब रहने पर सीधे होंगे सस्पेंड
जबलपुर के कलेक्टर इलैयाराजा टी ने साफ कहा है कि ड्यूटी से गायब रहने वाले सीधे सस्पेंड किये जायेंगे. कलेक्टर ने कहा है कि बायोमेट्रिक सिस्टम एक्टीवेट नहीं है तो तत्काल एक्टीवेट करें.
![Jabalpur News: कामचोर सरकारी कर्मचारियों पर अब होगी सख्ती, ड्यूटी से गायब रहने पर सीधे होंगे सस्पेंड MP News government employees will be directly suspended if they are missing from Duty ann Jabalpur News: कामचोर सरकारी कर्मचारियों पर अब होगी सख्ती, ड्यूटी से गायब रहने पर सीधे होंगे सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/76297fffaf197a82e0dc25b530059698_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur: कामचोर सरकारी कर्मचारियों की अब खैर नहीं है.जबलपुर के कलेक्टर इलैयाराजा टी ने साफ कहा है कि ड्यूटी से गायब रहने वाले सीधे सस्पेंड किये जायेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को भी समय पर ड्यूटी आने के लिए अंगूठा लगाकर यानी बायो मैट्रिक अटेंडेंट (Thumb Atendence) लगाने को कहा है.
सरकारी कर्मचारियों पर होगी सख्ती
जनता से जुड़े स्थलों पर इंतजाम दुरुस्त करने के बाद अब जिला प्रशासन ने अधिकारियों कर्मचारियों के कामकाज में कसावट लाने पर फोकस किया है. कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और समस्या को टारगेट करते हुए तय किया कि चिकित्सकों को अब थम्ब इंप्रेशन के जरिए उपस्थिति दर्ज करनी होगी. दूसरी तरफ स्कूल से गायब मिलने पर शिक्षकों के खिलाफ सीधे निलंबन की कार्यवाही होगी.उन्होंने सीएम हेल्पलाइन को गंभीरता से लेते हुए जनता की समस्याओं पर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कहा कि जितने भी छात्रावास हैं यदि वे जीर्ण-शीर्ण हैं तो उनकी जानकारी तत्काल उन्हें दी जाये तथा मरम्मत योग्य हैं तो उनका एक सप्ताह के अंदर मरम्मत करायें. जीर्ण-शीर्ण छात्रावासों में यदि कोई घटना घटित हो जाती है तो इसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी होंगे.कलेक्टर ने डीईओ और डीपीसी से कहा कि स्कूलों का निरीक्षण करें और यदि स्कूल बंद या शिक्षक अनुपस्थित मिलते हैं तो तत्काल निलंबन की कार्रवाई होगी.
एक्टिवेट करें बायोमेट्रिक सिस्टम
कलेक्टर ने चिकित्सकों से कहा है कि वे बायोमेट्रिक से अपनी उपस्थिति दें.यदि कहीं बायोमेट्रिक सिस्टम एक्टीवेट नहीं है तो तत्काल एक्टीवेट करें. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के एक-एक प्रकरण का निराकरण शीघ्र करें.कोई भी प्रकरण बिना अटेंड किये व निराकरण निम्न गुणवत्ता का न हो। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिये.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)