भोपाल: जबलपुर-भोपाल हाइवे (Jabalpur_Bhopal Highway )पर कलियासोत नदी पर बनी सड़क टूट गई. इस मामले में सरकार ने एक इंजीनियर को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने पुल का निर्माण करने वाली एजेंसी और कंसलटेंट को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. सरकार ने ठेकदार को चार महीने में सड़क को अपने पैसे से फिर से बनाने को कहा है. पुल टूटने के बाद से 8 लेन वाली इस सड़क से अब केवल 4 लेन पर ही यातायात जारी रहेगा. 


प्रदेश सरकार ने क्या कार्रवाई की है


इस बीच लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने कहा है कि 40 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार खिसकने के कारण सड़क टूट गई. विभाग का कहना है कि कलियासोत डैम से छोड़े गए पानी के तेज बहाव की वजह से कारण दीवार टूट गई. सर्विस लेन में कटाव आया जिसके चलते मिट्टी धंसी और यह हादसा हो गया. 


यह सड़क राजधानी भोपाल को जबलपुर से जोड़ती है. नेशनल हाईवे 12 पर बने इस पुल का 40 मीटर हिस्सा गिरा है. प्रदेश सरकार ने इस मामले में इंजीनियर एसपी दुबे को निलंबित कर दिया है. यह जानकारी पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने दी. उनके मुताबिक इस सड़क का निर्माण करने वाली एजेंसी सीडीएस इंडिया लिमिटेड और कन्सल्टेंट थीम इंजीनियरिंग को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है. सरकार ने ठेकेदार को चार महीने में धंसे पुल को दुरुस्त करने का आदेश दिया है.


यह भी पढ़ें


Watch: सावन के दूसरे सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पांडाल गिरने से दो श्रद्धालु घायल, देखें वायरल वीडियो


Mrs Universe 2022: भोपाल की बहू ने साउथ कोरिया में जीता 'मिसेज यूनिवर्स जॉय' का ताज, इन महिलाओं की करना चाहती हैं मदद