Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता द्वारा मंदिर के नियम को तोड़ दिया गया, जिसके बाद महाकाल मंदिर समिति की ओर से नोटिस जारी किया गया है. दरअसल, सुनीता मंदिर के गर्भगृह में बैग लेकर चली गईं, जिस पर पुजारियों ने आपत्ति जताई. 


बता दें कि उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में फूल-प्रसाद, मोबाइल फोन, बैग इत्यादि सामान ले जाने पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी गर्भगृह में देश के साथ पूजा करती हुई कैमरे में कैद हुईं. इस मामले में महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से ठोस कदम उठाए गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशिक्षक मूलचंद जूनवाल के मुताबिक पूरे मामले में प्रशासक संदीप सोनी की ओर से नोटिस जारी किए गए. नोटिस में जवाब में स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं हुआ तो महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारियों के साथ एक पुजारी पर भी गाज गिर सकती है.


भगवान महाकाल का भक्त है गोविंदा का परिवार
दरअसल, फिल्म अभिनेता गोविंदा और उनके परिवार के सदस्य भगवान महाकाल के भक्त हैं. भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए गोविंदा और उनके परिवार के सदस्य कई बार उज्जैन आ चुके हैं, महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदी गुरु ने गोविंदा और उनके परिवार के सदस्यों की पूजा करवाई. इस बार भी गोविंदा की पत्नी सुनीता की पूजा पंडित रमण त्रिवेदी ने ही करवाई थी इस पूरे मामले में पंडित रमण त्रिवेदी को भी नोटिस मिल गया है. 


महाकालेश्वर मंदिर के नियम
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. ऐसी स्थिति में मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं जो श्रद्धालु प्रवेश बंद होने पर 750 रुपये की रसीद कटवाता है, उसे गर्भ गृह प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में श्रद्धालु को पूरे नियम का पालन कराया जाता है महिला साड़ी में और पुरुष शोले (धोती) में ही मंदिर में प्रवेश कर सकता है. इस दौरान गर्भगृह निरीक्षक द्वारा पूरी जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश करा जाता है. नियम का उल्लंघन होने पर गर्भगृह के निरीक्षक को भी नोटिस दिया गया है.


ये भी पढ़ें


MP News: सीएम शिवराज की घोषणा के बाद अब 'बेरोजगारों' को लेकर गरमाई राजनीति, जानिए क्या है पूरा विवाद?