Jabalpur Green Field City: मध्य प्रदेश में एक न्यू ग्रीन फील्ड सिटी का निर्माण होगा. इसके लिए जबलपुर का चुनाव किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा न्यू ग्रीन फील्ड सिटी परियोजना के तहत करीब 3 हजार 260 करोड़ रुपये से टेक्सटाइल एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर की स्थापना का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र शासन को स्वीकृति हेतु भेज दिया गया है. इस परियोजना में रेसिडेंशियल टाउनशिप, कॉमर्शियल एरिया, स्कूल, अस्पताल, होटल और मनोरंजन की सुविधाएं भी विकसित की जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह में जबलपुर में इंडस्ट्रियल टाउन बनाने की घोषणा की थी. अब इस योजना का वर्किंग प्लान तैयार हो चुका है. जिला प्रशासन द्वारा न्यू ग्रीन फील्ड सिटी परियोजना के तहत करीब 3 हजार 260 करोड़ रुपये से टेक्सटाइल एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर की स्थापना का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र शासन को स्वीकृति हेतु भेज दिया गया है.
कलेक्टर ने दिया प्रेजेंटेशन
इस प्रस्ताव पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्र शासन के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के एक्सपर्ट पैनल के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया. प्रेजेंटेशन के दौरान राज्य शासन के प्रमुख सचिव नगरीय आवास एवं विकास नीरज मंडलोई भी मौजूद थे. मंडलोई ने भी जबलपुर के प्रस्ताव के सकारात्मक पहलुओं से एक्सपर्ट पैनल को अवगत कराया. प्रेजेंटेशन के मुताबिक नर्मदा किनारे 332 हेक्टेयर भूमि पर रोजगार आधारित न्यू ग्रीन फील्ड सिटी का निर्माण कराया जाएगा. इस मेगा प्रोजेक्ट में टेक्सटाइल एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर बनेगा. प्रेजेंटेशन में यह भी बताया गया कि इसके लिए धन कैसे जुटाने के क्या साधन होंगे?
50 हजार लोगों को रोजगार
जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक योजना का क्रियान्वयन दो चरणों में किया जायेगा. क्लस्टर की स्थापना से करीब 50 हजार गरीबों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा तथा शहर की आर्थिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी. चिन्हित स्थल पर टेक्सटाइल और लॉजिस्टिक क्लस्टर के साथ रेसिडेंशियल टाउनशिप, कमर्शियल एरिया, स्कूल, अस्पताल, होटल और मनोरंजन की सुविधाएँ भी विकसित की जाएगी.
साढ़े तीन हजार करोड़ में बन रही रिंग रोड
सुमन ने अपने प्रजेन्टेशन में जबलपुर और इसके आसपास स्थित प्रमुख पर्यटन केन्द्रों की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल और लॉजिस्टिक क्लस्टर के लिए चिन्हित यह स्थान लगभग 3 हजार 500 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन रिंग रोड से भी जल्द ही जुड़ जायेगा.कलेक्टर सुमन ने प्रेजेंटेशन में जबलपुर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, सांस्कृतिक विशेषताओं, आर्थिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों तथा औद्योगिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह शहर देश के केंद्र में स्थित है तथा चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा हुआ है. सड़क मार्ग के साथ-साथ रेल और हवाई मार्ग की बेहतर कनेक्टिविटी भी यहाँ उपलब्ध है.
332 हेक्टेयर भूमि का चयन
बता दें कि टेक्सटाइल और लॉजिस्टिक क्लस्टर के लिए करीब 332 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है.नर्मदा नदी के किनारे स्थित होने के कारण यहाँ पर्यावरणीय स्थितियों को खास ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में 32 बुजुर्गों ने फ्री में की हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा, इस तारीख को जाएगा दूसरा जत्था