MP: नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में बड़ी चूक, हमलावर के निशाना चूकने से बाल बाल बचे गोविंद सिंह
लोगों के बीच बातचीत चल रही थी कि अचानक आरोपी जीतू कांग्रेसियों के बीच से होता हुआ पहुंच गया और सीधा पार्षद बलबीर सिंह के बेटे छोटू पर अवैध देसी कट्टे से फायर कर दिया.
MP Crime News: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. ग्वालियर के सीमा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में एक युवक ने नेता प्रतिपक्ष के काफ़िले में घुसकर हवाई फायरिंग कर दी. हमलवार मौके से बचकर निकल गया. लेकिन पास खड़े समर्थकों ने हमलावर का कट्टा छीन लिया. सुरक्षा में चूक पर नेता प्रतिपक्ष ने भी नाराजगी जाहिर की है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर भिंड से भी कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है.
नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में बड़ी चूक
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह मंगलवार को यात्रा का हिस्सा बने. शाम करीब 5 बजे उनकी यात्रा ग्वालियर में प्रवेश कर गई. इस दौरान काफिले में हवाई फायरिंग हो गई. बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष पानी पीने को रुके थे. इसी दौरान एक युवक ने उनके बीच पहुंच कर हवाई फायर कर दिया. सरेआम फायरिंग से हड़कंप मच गया. समर्थकों ने अवैध कट्टा छुड़ा लिया लेकिन युवक मौके से फरार हो गया.
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बताया कि भिंड की सीमा पार कर जाने के बाद मुरैना निवासी जीतू गुर्जर नामक एक युवक का यात्रा में शामिल हुए कुछ युवकों से विवाद हो गया था. घटना ग्वालियर अंतर्गत बरेठा टोल प्लाजा पर गुजर रही यात्रा के बीच हुई. कुछ देर बाद यात्रा आगे बढ़ कर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ पहुंची. कांग्रेस नेता और सरपंच दशरथ गुर्जर के घर डॉक्टर गोविंद सिंह पानी पीने रुके.
निशाना चूकने से टला बड़ा हादसा
लोगों के बीच बातचीत चल रही थी कि अचानक आरोपी जीतू कांग्रेसियों के बीच से होता हुआ पहुंच गया और सीधा पार्षद बलबीर सिंह के बेटे छोटू पर अवैध देसी कट्टे से फायर कर दिया. गनीमत रही कि साथ में खड़े नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह निशाना चूकने से बाल बाल बच गए. कट्टा मिस कर जाने से बड़ा हादसा टल गया. आसपास खड़े समर्थकों ने आरोपी से कट्टा छीन लिया.
कट्टे की छीनाझपटी में आरोपी युवक के हाथ में गंभीर चोट आई है. अन्य कार्यकर्ता भी आरोपी को पीटने के लिए दौड़े. लेकिन हालात बिगड़ते देख नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने युवक को अलग कराया. मौका मिलते ही आरोपी मोके से भाग गया. डॉक्टर गोविंद का कहना था कि समय रहते बीचबचाव ना करते तो हो सकता है कि बेकाबू समर्थकों की भीड़ में कोई गंभीर घटना घट जाती.
Indore: 'सूट, बूट और लूट की है BJP सरकार', कांग्रेस के बागी विधायकों पर भी बरसे कमलनाथ
गोविंद सिंह पुलिस से हुए नाराज
ग्वालियर पुलिस की सुरक्षा में चूक पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने ग्वालियर एसपी को घटना की जानकारी दी. डॉ गोविंद सिंह ने ग्वालियर पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं किए जाने का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी अपील की है कि राजनीति में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई करें.